दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। 6 वनडे मैचों की सीरीज का पांचवां मैच मंगलवार को दोनों टीमों के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया। इस मैच को 73 रनों से जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने यह सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस मैच में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने जिताऊ पारी खेलते हुए 115 रन बनाए। पोर्ट एलिजाबेथ में शतक जड़ने के साथ ही उन्होंने कोहली को भी पीछे छोड़ते हुए एक नया और बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा पोर्ट एलिजाबेथ में किसी वनडे मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वह पहले इंडियन क्रिकेटर हैं जिन्होंने इतने ज्यादा रन एलिजाबेथ में बनाए। वहीं अगर इसके पहले के रिकॉर्ड्स की बात करें तो यह रिकॉर्ड कोहली के नाम था। उन्होंने साल 2011 में यहां नाबाद 87 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने पोर्ट एलिजाबेथ में सबसे ज्यादा रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड मंगलवार के मैच में तोड़ दिया।
बता दें कि पांचवें वनडे में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन अफ्रीका के गेंदबाजों के दमखम के सामने भारतीय टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सके। रोहित शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन भी नहीं बना सका। शिखर धवन ने 34 रन, विराट कोहली ने 36 रन, अजिंक्य रहाणे ने 8 और श्रेयस अय्यर ने 30 रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले ही आउट हो गए। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भी ज्यादा कमाल नहीं कर सका और वह महज 13 रन बना सके। भुवनेश्वर कुमार ने 19 और कुलदीप यादव ने 2 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 274 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम के बल्लेबाजों को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 201 के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए तो वहीं हार्दिक पंड्या ने 2, युजवेंद्र चहल ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट चटकाए।