भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी जहां दोनों देशों के बीच फ्रीडम क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस क्रिकेट सीरीज के तहत तीन टी20, तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। दोनों देशों के यह मुकाबले किस दिन खेले जाएंगे इसका पूरा शेड्यूल सामने आ गया है। वैसे देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस दौरे पर टीम इंडिया का कप्तानी कौन करेगा क्योंकि इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है और अगर इसमें टीम इंडिया को हार मिलती है तो भारतीय टीम की कप्तानी में बदलाव भी किया जा सकता है।
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 2023-24
भारतीय टीम को इस दौरे पर पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इसका पहला मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज का दूसरा मैच 12 दिसंबर को जबकि तीसरा मैच 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा मैच 19 और 21 दिसंबर को खेला जाएगा।
टी20 और वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा और इसे 30 दिसंबर तक खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित होगा।
भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरा 2023/24 का कार्यक्रम
पहला टी20 मैच – 10 दिसंबर
दूसरा टी20 मैच – 12 दिसंबर
तीसरा टी20 मैच – 14 दिसंबर
पहला वनडे – 17 दिसंबर
दूसरा वनडे – 19 दिसंबर
तीसरा वनडे – 21 दिसंबर
पहला टेस्ट – 26 से 30 दिसंबर
दूसरा टेस्ट – 3 से 7 जनवरी
इस क्रिकेट सीरीज को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि फ्रीडम सीरीज सिर्फ इसलिए अहम नहीं है क्योंकि इसमें सिर्फ दो बेस्ट टीमें शामिल हैं बल्कि इसलिए है क्योंकि यह महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला जैसे दो महान नेताओं के सम्मान में इसे खेला जाता है। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट और न्यू ईयर टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर में सबसे अहम कार्यक्रमों में से है और इसे इन प्रमुख तारीखों के आसपास योजनाबद्ध किया गया है। भारत को हमेशा साउथ अफ्रीका से पूरा समर्थन मिला है और मुझे विश्वास है कि क्रिकेट फैंस को भी इस सीरीज के जरिए खूब आनंद मिलने वाला है।