भारतीय टीम को नवंबर में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। दोनों सीरीज में काफी समय का अंतर होगा। दोनों दौरों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस बीच खबर है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर गौतम गंभीर की अगुआई वाला कोचिंग स्टाफ नहीं जाएगा। गंभीर का कोचिंग स्टाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टेस्ट टीम के साथ होगा।
साउथ अफ्रीका दौरे पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA)के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। क्रिकबज ने यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के शीर्ष पदाधिकारी के हवाले से दी है। चार मैचों की यह सीरीज शुरू में तय नहीं थी। हाल ही में बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इसके आयोजन का फैसला किया।
चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज
भारत 8, 10, 13 और 15 नवंबर को डरबन, गेकेबरहा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। टीम 4 नवंबर के आसपास रवाना होगी। भारतीय टीम 10-11 नवंबर को बीजीटी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में काम करने वाला स्टाफ और अन्य कोच, जैसे साईराज बहुतुले, ऋषिकेश कानिटकर और सुभादीप घोष, लक्ष्मण के अधीन कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे।
इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए हैं सीतांशु कोटक
बहुतुले (मुख्य कोच), कानिटकर (बल्लेबाजी कोच) और घोष (फील्डिंग कोच) इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। सौराष्ट्र के सीतांशु कोटक और केरल के मजहर मोइदु, ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 25 अक्टूबर (शुक्रवार) को चार टी20 मैचों के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल।
m
m
,