India vs South Africa cricket series: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है और इस टीम को टी20 और वनडे सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका की धरती पर कभी भी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं की है और ऐसे में रोहित शर्मा इस पुराने इतिहास को इस बार बदलने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को जीत कैसे मिल सकती है इसके बारे में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने बताया।

जीत के लिए कोहली को रन बनाने होंगे

पूर्व प्रोटियाज दिग्गज जैक कैलिस ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि हाल में जिस तरह से विराट कोहली ने प्रदर्शन किया है वह अपने साथी खिलाड़ियों की मदद करने में पूरी तरह से सक्षम होंगे। कैलिस को लगता है कि विराट कोहली का टारगेट होगा कि वह इस टेस्ट सीरीज में बड़ी भूमिका निभाई और भारत अगर साउथ अफ्रीका को हराना चाहता है तो इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को प्रमुख भूमिका निभाते हुए रन बनाने ही होंगे।

विराट का अनुभव युवा खिलाड़ियों के काम आएगा

जैक कैलिस ने आगे कहा कि विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं और वह पूरी दुनिया की किसी भी पिच पर रन बना सकते हैं। साउथ अफ्रीका की बात करें तो उन्होंने यहां पर काफी क्रिकेट खेली है और वह यहां पर बहुत सफल भी रहे हैं। वह अपने अनुभव से खास तौर पर युवा खिलाड़ियों को काफी मदद पहुंचा सकते हैं और यहां के बारे में बता सकते हैं। वहां अपने अनुभव के आधार पर खिलाड़ियों को बता सकते हैं कि यहां कि कंडीशन के साथ किस तरह से निपटा जा सकता है।

कोहली का साउथ अफ्रीका में टेस्ट में है अच्छा रिकॉर्ड

विराट कोहली इन दिनों अच्छी फॉर्म में हैं और यह बात उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन से साबित भी किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले 11 पारियों में 765 रन बनाकर इतिहास रचा था और वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। विराट का यह फॉर्म साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के काफी काम आने वाला है। कोहली का टेस्ट में साउथ अफ्रीका में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने यहां पर 14 पारियों में 51.36 की औसत के साथ 719 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल है।