भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच में 101 रनों की शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत की इस जीत के हीरो रहे प्लेयर ऑफ द मैच हार्दिक पंड्या। हार्दिक ने इस मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल छक्कों का खास शतक पूरा किया। वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी 100 का खास आंकड़ा छुआ।

हार्दिक पंड्या करेंगे दूसरी शादी? कटक टी20 के बाद पार्टनर माहिका शर्मा के लिए कही स्पेशल बात; देखें Video

इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम 74 रन पर ही ढेर हो गई। टी20 इतिहास में प्रोटियाज का सबसे खराब प्रदर्शन यह रहा। इसके अलावा भारतीय टीम की बड़ी जीत से भी एक शानदार रिकॉर्ड बना। ऐसे ही पांच बड़े रिकॉर्ड्स की बात करते हैं जो बाराबाती स्टेडियम में 9 दिसंबर 2025 की शाम बने:-

कटक टी20 में बने 5 खास रिकॉर्ड

  1. 1. हार्दिक पंड्या ने 28 गेंद पर 59 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और चार छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे किए और ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय बने। इस लिस्ट में 205 छक्कों के साथ रोहित शर्मा टॉप पर हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव(155), विराट कोहली (124) मौजूद हैं। हार्दिक के 100 में 66 छक्के डेथ ओवर्स में (17-20) आए हैं। जो किसी भी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा छक्के हैं।
  2. 2. जसप्रीत बुमराह ने 17 रन देकर दो विकेट लिए और भारत के 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह 107 विकेट के साथ टॉप पर हैं। वहीं बुमराह तीनों फॉर्मेट में 100 प्लस विकेट लेने वाले भी भारत के पहले और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बने। (क्लिक करें और पूरी खबर पढ़ें)
  3. 3. भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल में 9वीं बार 100 या उससे ज्यादा रन की जीत दर्ज की है। टी20 इंटरनेशनल में यह दूसरा बेस्ट रिकॉर्ड है। कनाडा की टीम 10 ऐसी जीत के साथ टॉप पर है। लेकिन खास बात यह है कि फुल मेंबर टीमों में भारत अव्वल है। भारत की यह सभी जीत फुल मेंबर नेशन्स के खिलाफ आई हैं। तीन बार भारत ने साउथ अफ्रीका को ही टी20 में 100 से ज्यादा रन से हराया है।
  4. 4. साउथ अफ्रीका की टीम को टी20 इंटरनेशनल में छठी बार 100 से ज्यादा रनों से हार का सामना करना पड़ा है। टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी फुल मेंबर टीम की यह सबसे ज्यादा ऐसी हार हैं। प्रोटियाज तीन बार भारत से ही 100 प्लस रनों से हारे हैं।
  5. 5. कटक टी20 में साउथ अफ्रीका की टीम 74 रनों पर ही सिमट गई। यह टी20 इंटरनेशनल में उसका सबसे कम स्कोर रहा है। उससे पहले 2022 में भारत के खिलाफ ही राजकोट के मैदान पर अफ्रीकी टीम 87 रनों पर ऑलआउट हुई थी।

स्मृति मंधाना-शेफाली वर्मा ओपनर, हरलीन की एंट्री; श्रीलंका के खिलाफ टी20 के लिए भारतीय महिला टीम की संभावित प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका के टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर

  • 74 बनाम भारत, कटक, 2025
  • 87 बनाम भारत, राजकोट, 2022
  • 89 बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहानिसबर्ग, 2020
  • 95 बनाम भारत, जोहानिसबर्ग, 2023
  • 96 बनाम ऑस्ट्रेलिया, केपटाउन, 2020
  • 98 बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2018