भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब पांच मैचों की टी20 सीरीज 9 दिसंबर से खेली जाएगी। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की वापसी होने वाली है। दोनों के निशाने पर इस सीरीज में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड होगा। बुमराह इस उपलब्धि से एक विकेट दूर हैं तो हार्दिक को बस दो विकेट चाहिए हैं।
भारत ने 2-1 से जीती एकदिवसीय शृंखला; कब से होगी टी20 इंटरनेशनल सीरीज, कितने बजे शुरू होंगे मैच?
दरअसल वो उपलब्धि है भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट का आंकड़ा छूने की। अभी तक अर्शदीप सिंह ही अकेले ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जो 100 से ज्यादा विकेट भारत के लिए ले पाए हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उनके नाम सर्वाधिक 105 टी20 विकेट दर्ज हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट
- अर्शदीप सिंह- 105 विकेट (68 मैच)
- जसप्रीत बुमराह- 99 विकेट (80 मैच)
- हार्दिक पंड्या- 98 विकेट (120 मैच)
- युजवेंद्र चहल- 96 विकेट (80 मैच)
- भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट (87 मैच)
- कुलदीप यादव- 88 विकेट (49 मैच)
- अक्षर पटेल- 79 विकेट (83 मैच)
- रविचंद्रन अश्विन- 72 विकेट (65 मैच)
- रवि बिश्नोई- 61 विकेट (42 मैच)
- रविंद्र जडेजा- 54 विकेट (74 मैच)
- वाशिंगटन सुंदर- 51 विकेट (57 मैच)
- वरुण चक्रवर्ती- 45 विकेट (29 मैच)
अर्शदीप सिंह की कुर्सी पर खतरा
इस लिस्ट से साफ है कि हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह के पास मौका है टी20 इंटरनेशनल में भारत के लीडिंग विकेट टेकर बनने का। अर्शदीप सिंह भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। हार्दिक और बुमराह 100 विकेटों का आंकड़ा छूने के बाद टी20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बनने का मुकाम भी हासिल कर सकता हैं।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
