IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को जैसे ही आउट किया उन्होंने टी20आई में अपने 100 विकेट पूरे किए और इतिहास रच दिया तो वहीं टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी पावरप्ले के दौरान रीजा हेंड्रिक्स को डक पर आउट करते हुए भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
हार्दिक पंड्या ने रच दिया इतिहास
हार्दिक पंड्या ने जैसे ही स्टब्स को आउट किया उन्होंने टी20आई में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए और वो अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के पहले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बन गए हैं जिन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 100 विकेट लिए हैं। वैसे ओवरऑल वो ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा हार्दिक टी20आई में भारत की तरफ से 1000 से ज्यादा रन और 100 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बने। हार्दिक से पहले टी20आई में ऐसा करने वाले खिलाड़ी वीरन दीप सिंह, शाकिब अल हसन, सिकंदर रजा और मोहम्मद नबी हैं, लेकिन ये सभी स्पिन ऑलराउंडर हैं।
अर्शदीप सिंह ने भुवी को छोड़ा पीछे
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले के दौरान 3 ओवर में 9 रन देकर एक विकेट लिया। ये विकेट उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स का लिया और इस विकेट के साथ ही वो अब टी20आई में पावरप्ले में यानी 1 से 6 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। अर्शदीप ने अब तक पावरप्ले में कुल 48 विकेट लिए हैं जबकि भुवनेश्वर कुमार ने कुल 47 विकेट लिए थे।
भारत की तरफ से T20I में पावरप्ले (1-6 ओवर) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स
48 विकेट – अर्शदीप सिंह
47 विकेट – भुवनेश्वर कुमार
33 विकेट – जसप्रीत बुमराह
21 विकेट – अक्षर पटेल
21 विकेट – वाशिंगटन सुंदर
19 विकेट – आशीष नेहरा
