भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होना है। अब इस सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले समय में बदलाव की जानकारी सामने आ रही है। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले ही ऐसी जानकारी भी आई थी कि इस मैच में लंच और टी ब्रेक में भी बदलाव होगा।
आमतौर पर भारत में टेस्ट मैच की शुरुआत पहले सेशन में सुबह 9.30 बजे से होती है। मैच के पहले दिन टॉस सुबह 9 बजे होता है। लेकिन गुवाहाटी में मुकाबला इस समय से शुरू नहीं होगा। इस समय में बदलाव की जानकारी सामने आ रही है और इसको लेकर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की तरफ से बयान भी सामने आ रहा है। वहीं क्रिकबज और क्रिकइंफो के मुताबिक भी मैच का समय बदला हुआ दिख रहा है।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच कोलकाता में पूर्व निर्धारित समय और कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा। इस मैच में पहले दिन टॉस सुबह 9 बजे होगा और 9.30 बजे से खेल की शुरुआत होगी। इसके बाद 11.30 बजे दिन में पहले सत्र का खेल खत्म होगा और फिर लंच ब्रेक होगा। 12.10 से दोपहर 2.10 तक दूसरा सेशन होगा और फिर 2.30 बजे तक 20 मिनट का टी ब्रेक होगा। 2.30 बजे से आखिरी सेशन शुरू होगा और 4.30 या 5 तक दिन के खेल का अंत होगा।
दूसरे टेस्ट मैच का समय बदला
अब गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का समय बदल गया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने बीसीसीआई सचिव सैकिया के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि गुवाहाटी उत्तर पूर्वीय भारत का हिस्सा है और सर्दियों में यहां सूरज जल्दी उगता और जल्दी अस्त हो जाता है। इस कारण मैच के समय में बदलाव किया गया है। यहां मैच तय समय से आधे घंटे पहले शुरू होने की जानकारी सामने आई है। यानी पहले दिन मैच का टॉस सुबह 8.30 बजे होगा और सभी दिन खेल की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी।
लंच से पहले होगा टी ब्रेक
गुवाहाटी में होने वाले टेस्ट मैच में एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस मैच में लंच से पहले टी ब्रेक होगा। इसको लेकर सैकिया के हवाले से क्रिकइंफो ने बताया,”य़ह एक प्रैक्टिकल निर्णय है।” इस पर विवरण देते हुए देवजीत सैकिया ने समझाया कि, पुराना सिस्टम जो है उसके मुताबिक लंच का समय खिलाड़ियों के लिए थोड़ा जल्दी हो जाता है। इसी कारण बीसीसीआई को इसे बदलने की जानकारी दी गई है।
इसी कारण गुवाहाटी टेस्ट में पहला सेशन 9 बजे से 11 बजे तक होगा, फिर 20 मिनट का टी ब्रेक उसके बाद 11.20 से 1.20 तक दूसरा सेशन होगा। 1.20 से दोपहर 2 बजे तक लंच ब्रेक होगा और 2 बजे से शाम 4 बजे तक आखिरी सेशन में खेला जाएगा। 4 बजे का टाइम स्टंप्स के लिए निर्धारित है जो ओवर्स के थोड़ा इधर-उधर होने से आगे-पीछे भी हो सकता है।
