India vs South Africa 2nd test match: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर भारत को गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों हार मिली तो वो भारतीय टीम के टेस्ट कोच पद पर नहीं रहेंगे। यही नहीं उन्होंने भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को ट्रेविस हेड की तरह दूसरे टेस्ट मैच में बैटिंग करने की सलाह डे डाली।

गौतम गंभीर पर गिर सकती है गाज

बासित अली ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि भारत को अगर गुवाहाटी टेस्ट मैच में साुथ अफ्रीका के खिलाफ हार मिलती है तो वो भारतीय टेस्ट टीम के कोच पद पर नहीं रह पाएंगे। जिस तरह की बातें गंभीर के टेस्ट में प्रदर्शन पर की जा रही है उससे तो यही जाहिर होता है कि वो भारत के गुवाहाटी टेस्ट हारने पर रेड बॉल क्रिकेट में कोच नहीं रहेंगे। आपको बता दें कि भारत इस टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे है। साउथ अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट मैच में भारत को हरा दिया था।

यशस्वी को हेड की तरह करनी चाहिए बैटिंग

बासित अली ने गुवाहाटी टेस्ट मैच के बारे में भी बात की और उन्होंने कहा कि यहां जिस तरह की पिच है उस पर चौथी पारी में बैटिंग करना आसान नहीं होता है और टॉस काफी अहम होता है। पहले टेस्ट मैच में भी यही हुआ था। भारत को दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए साउथ अफ्रीका को दूसरे दिन लंच से पहले आउट करना होगा और फिर यशस्वी जायसवाल को हेड की तरह बैटिंग करनी होगी। मैच भारत के कंट्रोल में हैं और मुझे लगता है कि भारत जीतेगा और सीरीजी में बराबरी कर लेगा।

बासित अली ने आगे कहगा कि भारत में पहले टेस्ट के लिए ऐसी पिच बनाई जाती थी जो चौथे या पांचवें दिन ब्रेक होती थी यानी टूटती थी और फिर स्पिनर्स को मदद मिलती थी, लेकिन अब तो पिच पहले ही दिन से ब्रेक होता है। इससे साफ पता चलता है कि भारतीय टीम के हेड कोच गंभीर को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की कितनी जल्दी है। मेरे हिसाब से टेस्ट में पिच ऐसी होनी चाहिए जिसमें मैच कम से कम 4 दिन में समाप्त हो।