डरबन में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 रविवार, 10 दिसंबर को बारिश के कारण धुल गया। बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका। इस दौरान पूरा ग्राउंड कवर नहीं था। ऐसे में बारिश बंद होने पर भी खेल शायद ही शुरू पाता। लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर पूरा मैदान कवर न होने को लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA)पर भड़क गए।
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि दुनिया के हर मैदान को पूरी तरह से कवर किया जाना चाहिए। अधिकतर, क्रिकेट स्टेडियम में पिच और उसके करीब के क्षेत्रों को ढक दिया जाता है। मैदान का बाकी हिस्सा वैसे ही रहता है। गावस्कर ने 2019 वर्ल्ड कप का उदारण देकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर भी निशाना साधा। उन्होंने ईडन गार्डन की तारीफ की।
हर बोर्ड के पास पूरे मैदान को ढकने के लिए कवर्स खरीदने का पैसा
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ” अगर ग्राउंड कवर नहीं रहता है और बारिश रुक जाती है, तो आप जानते हैं कि अगले एक घंटे और मैच शुरू नहीं होता। अचानक फिर से बारिश होने लगती है। फिर मैच नहीं पाता। हर किसी (क्रिकेट बोर्ड) को बहुत सारा पैसा मिल रहा है। हमें गलती नहीं करनी चाहिए। सभी क्रिकेट बोर्डों के पास खूब पैसा है। यदि वे कहते हैं कि वे ऐसा नहीं करते, तो वे झूठ बोल रहे हैं। हो सकता है कि उनके पास बीसीसीआई जितना पैसा न हो, लेकिन हर बोर्ड के पास पूरे मैदान को ढकने के लिए इन कवर्स को खरीदने के लिए पैसे हैं।”
गावस्कर ने 2019 वर्ल्ड कप का उदाहरण दिया
सुनील गावस्कर ने 2019 वर्ल्ड कप का उदाहरण दिया और कहा कि कई टीमों ने अंक गंवा दिए क्योंकि मैच समय पर शुरू नहीं हो सका। उन्होंने कहा, ” इंग्लैंड (2019) में विश्व कप के काफी मैच इसलिए नहीं हो सके क्योंकि मैदान को कवर नहीं किया गया था। बारिश रुक गई थी, लेकिन बाकी मैदान गीला था। इसलिए बहुत सी टीमों ने अंक गंवाए। दक्षिण अफ्रीका भी। मुझे याद है कि उनका किसी टीम के खिलाफ मैच था। मैच नहीं हो सका था। इसका मुख्य कारण आउटफील्ड गीला होना था।”
ईडन गार्डन की तारीफ की
दिग्गज क्रिकेटर ने ईडन गार्डन का उदाहरण दिया और कहा कि ईडन ने सौरव गांगुली के नेतृत्व में जो पहल की, उससे दुनिया को सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “अब बोर्ड्स को पूरा मैदान ढकने की जरूरत है। कोई बहाना नहीं बनाना चाहिए। मुझे लगता है कि ईडन गार्डन में एक टेस्ट मैच हुआ था, जहां कुछ समस्या थी और खेल शुरू नहीं हो पाया था। अगले मैस में ईडन गार्डन के पूरे मैदान को कवर कर दिया गया था। आप इसी प्रकार की पहल चाहते हैं। सौरव गांगुली ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी ईडन गार्डन पर उंगली नहीं उठा सके।”
