IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाकी के बचे दो मुकाबलों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी और बताया कि वो इस वक्त बीमार हैं इसकी वजह से ये फैसला लिया गया है। अक्षर पटेल के टीम से बाहर होने के बाद टीम इंडिया में 31 साल के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में जगह दी गई है।

अक्षर पटेल की जगह शाहबाज अहमद को मिला मौका

हरियाणा के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद भारत के लिए 3 वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 7 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। अब यानी दो साल के बाद उनकी भारतीय. टी20 टीम में वापसी हुई है। शाहबाज ने भारत के लिए खेले 3 वनडे मैचों में 3 विकेट लिए थे और उनका बेस्ट प्रदर्शन वनडे में 32 रन देकर 2 विकेट रहा था। वहीं उन्होंने भारत के लिए जो 2 टी20 मैच खेले थे उसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे और उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर एक विकेट रहा था।

U19 Asia Cup 2025 Points Table: नेपाल-बांग्लादेश, श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच के बाद अंकतालिका; भारत नंबर 1

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्षर पटेल ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और 7 रन देकर 2 विकेट लिए थे जिससे साउथ अफ्रीका की टीम 74 रन पर आउट हो गई थी और भारत को 101 रन से जीत मिली थी। दूसरे टी20 मैच में अक्षर ने ऑलराउंंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया था और रन चेज के दौरान उन्हें तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया था और उन्होंने 21 गेंदों पर 21 रन बनाए थे।

आयुष महात्रे नंबर 5 पर खिसके, इशान किशन दूसरे स्थान पर; SMAT 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में अभी 2-1 से आगे है। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच 101 रन से जीता था, लेकिन इसके बाद भारत को दूसरे मैच में 51 रन से हार मिली थी। इसके बाद भारत ने पटलवार करते हुए तीसरे मैच को फिर से 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में भी अक्षर पटेल नहीं खेल पाए थे। भारत को अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 मैच बुधवार को लखनऊ में खेलना है।

अक्षर पटेल के बाहर होने के बाद टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, जसप्रीत बुमराह।