भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई जिसमें केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 2-1 से हराकर सीरीज में जीत दर्ज की। केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार साउथ अफ्रीका की धरती पर वनडे सीरीज में जीत दर्ज की।
इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2018 में यह कमाल किया और वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी। इस वनडे सीरीज में भारत की जीत में टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 3 मैचों की इस सीरीज में कुल 10 विकेट लिए और जहीर खान और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अर्शदीप सिंह ने तोड़ा जहीर खान और शमी का रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 10 विकेट लिए और वह भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी धरती पर एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। अर्शदीप सिंह ने जहीर खान और मो. शमी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी धरती पर एक वनडे सीरीज में 9-9 विकेट लिए थे। जहीर खान ने यह कमाल 2011 में तो शमी ने यह उपलब्धि 2013 में हासिल की थी। अर्शदीप के 10 विकेट लेने के बाद अब दोनों तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से आ गए।
साउथ अफ्रीका में इसी टीम के खिलाफ एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
11 विकेट – मुनाफ पटेल (2011)
10 विकेट – अर्शदीप सिंह (2023)
9 विकेट – जहीर खान (2011)
9 विकेट – मोहम्मद शमी (2013)
8 विकेट – जसप्रीत बुमराह (2018)
अर्शदीप सिंह ने कर ली हिरवानी और शमी की बराबरी
अर्शदीप सिंह ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 10 विकेट लिए और वह भारत की तरफ से 3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नरेंद्र हिरवानी और मो. शमी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में श्रीकांत 11 विकेट लेकर पहले स्थान पर हैं। श्रीकांत ने यह खास कमाल साल 1988 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 11 विकेट लेकर इतिहास रचा था। श्रीकांत का यह रिकॉर्ड अब तक नहीं टूट पाया है।
3 मैचों की वनडे सीरीज में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट
11 विकेट – के. श्रीकांत बनाम न्यूजीलैंड (1988)
10 विकेट – अर्शदीप सिंह बनाम दक्षिण अफ्रीका (2023)
10 विकेट – नरेंद्र हिरवानी (शारजाह कप 1988)
10 विकेट – मोहम्मद शमी बनाम वेस्टइंडीज (2014)