IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कटक में 9 दिसंबर यानी मंगलवार को खेला जाएगा। इस मैच से पहले हुए प्रेस कांफ्रेस में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया कि अभिषेक शर्मा के साथ कौन ओपन करेगा साथ ही साथ उन्होंने संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दिए जाने को लेकर कुछ ऐसी बातें कही।
शुभमन गिल टॉप ऑर्डर में मौका पाने के हकदार
भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टी20 टीम में वापसी पर शुभमन गिल टॉप ऑर्डर में मौका पाने के हकदार हैं और उन्होंने संजू सैमसन से पहले उन्हें टीम में शामिल करने के टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही ठहराया। सूर्यकुमार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 3 मैचों में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप जरूर किया गया था, लेकिन वो अभी भी टीम की योजनाओं का हिस्सा हैं।
सूर्यकुमार ने कह कि संजू की बात करें तो जब वह सर्किट में आए थे तो वह ऊपरी क्रम में बैटिंग करते थे। अब बात यह है कि ओपनर्स को छोड़कर मुझे लगता है कि बाकी सभी को बहुत फ्लेक्सिबल होना होगा। जब उन्होंने पारी की शुरुआत की थी तो उन्होंने सच में बहुत अच्छा किया था, लेकिन शुभमन उनसे पहले श्रीलंका सीरीज़ में खेल चुके हैं इसलिए वह उस जगह के हकदार थे।
प्लेइंग इलेवन की होड़ में शामिल हैं संजू सैमसन
सूर्यकुमार से पूछा गया कि क्या सैमसन अभी भी टीम में जगह बनाने की दौड़ में हैं तो सूर्यकुमार ने हां में जवाब दिया और कहा कि टीम में दो फ्लेक्सिबल विकेटकीपर-बल्लेबाज होना बड़ी दुविधा है। सूर्यकुमार ने कहा कि हमने संजू सैमसन को मौके दिए और वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थे। यह देखकर अच्छा लगता है कि कोई खिलाड़ी किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है। संजू और जितेश का टीम में होना अच्छी बात है और इनमें से एक ओपनिंग कर सकता है साथ ही एक निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है। दोनों सभी भूमिकाएं निभा सकते हैं और यह हमारी टीम के लिए एक एसेट है और यह एक अच्छी सिरदर्दी है।
सूर्यकुमार यादव से टी20 टीम में रिंकू के कम खेलने के बारे में पूछा गया तो भारतीय कप्तान ने टीम कॉम्बिनेशन प्लान के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया। उन्होंने मीडिया वालों को मजाकिया जवाब देते हुए कहा कि उन्हें भी टीम कॉम्बिनेशन के बारे में पता होगा क्योंकि उन्हें सब कुछ पहले से ही पता चल जाता है। सूर्या ने रिंकू सिंह के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा और बात को गोल-गोल घूमा दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम मजबूत है और मैं इससे काफी खुश हूं।
