धर्मशाला की ठंडी रात में जब गेंद स्विंग और बाउंस का साथ दे रही थी, तब अभिषेक शर्मा ने पहले ही ओवर में माहौल गर्मा दिया। अभिषेक शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ते हुए न सिर्फ भारत की जीत की नींव रखी, बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जो उनसे पहले कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया।
इस विस्फोटक शुरुआत के साथ ही अभिषेक शर्मा रोहित शर्मा के खास क्लब में भी शामिल हो गए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह भी खास उपलब्धि अपने नाम करने में सफल रहे। वह टी20 इंटरनेशनल में इस साल दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम है। अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने ऐसा 2-2 बार किया है।
अर्शदीप सिंह ने 2025 में 11 मैच खेलकर दो प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीते, जबकि अभिषेक शर्मा ने 20 मैच खेलकर तीन प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किए। कुलदीप यादव 10, तिलक वर्मा 19 और वरुण चक्रवर्ती 19 मैच में 2-2 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
बता दें, भारत ने 14 दिसंबर 2025 की रात धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराकर पांच मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की। भारत को जीत के लिए 118 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 15.5 ओवर में सिर्फ 3 विकेट पर 120 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा उच्चतम स्कोरर रहे।
अभिषेक शर्मा ने 18 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 35 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का मारकर अपना खाता खोला और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अभिषेक शर्मा एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल के किसी मैच की पारी की पहली गेंद पर एक से ज्यादा बार छक्के लगाए हैं। अभिषेक शर्मा इससे पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसा ही कर चुके हैं।
इसके अलावा अभिषेक शर्मा रोहित शर्मा के क्लब में भी शामिल हुए। अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। साल 2025 में अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल पांचवीं बार 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है।
अभिषेक शर्मा T20I में एक साल में भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार 50+ पार्टनरशिप करने वाले बल्लेबाज भी बने। उनसे पहले साल 2021 में रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में पांच बार 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारियां की थी।
