India vs South Africa 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच न्यू चंडीगढ़ में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा की निगाहें विराट कोहली के महारिकॉर्ड को तोड़ने पर लगी होगी। अभिषेक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 12 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली थी, लेकिन इसे बड़े स्कोर में बदल पाने में कामयाब नहीं हो पाए थे।

अभिषेक के पास कोहली से आगे निकलने का मौका

भारत को पहले टी20 मुकाबले में बड़ी जीत मिली थी, लेकिन क्रिकेट फैंस को अभिषेक का ताबड़तोड़ अंदाज ज्यादा देर तक देखने को नहीं मिला था। अब सभी उम्मीद कर रहे होंगे कि वे दूसरे मैच में कमाल करें और टीम के लिए विस्फोटक पारी खेलें। यही नहीं अभिषेक अगर दूसरे मैच में 99 रन की पारी खेल लेते हैं तो वो कोहली के इस महारिकॉर्ड को तोड़ देंगे जो पिछले 9 साल से उनके नाम पर दर्ज है।

‘रोहित-कोहली को जीत का श्रेय नहीं दिया जो अजीब था’, गौतम गंभीर पूर्व भारतीय ओपनर बैटर ने लगाया आरोप

टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में अभी अभिषेक शर्मा दूसरे नंबर पर हैं और उनके नाम पर 1516 रन दर्ज हैं। कोहली दूसरे मैच में जैसे ही 99 रन बना लेंगे वो कोहली से आगे निकल जाएंगे। कोहली ने साल 2016 में टी20 में एक साल में 1614 रन बनाए थे और टी20 में एक साल में वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

IND vs SA: तिलक ने युवराज को पछाड़ा, अभिषेक टॉप पर; भारत के लिए सबसे कम गेंदों पर T20I में 1000 रन बनाने वाले बैटर्स

एक में भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स

1614 रन – विराट कोहली 29 पारियों में (2016)
1516 रन – अभिषेक शर्मा 37 पारियों में (2025)
1503 रन – सूर्यकुमार यादव 41 पारियों में (2022)
1338 रन – सूर्यकुमार यादव 33 पारियों में (2023)