साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है, लेकिन वह अब तक बतौर कप्तान और बल्लेबाज दोनों ही तरह से अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। बतौर कप्तान उन्होंने दो मैच गंवाए हैं, वहीं, बल्लेबाजी करते हुए 3 मैच में 13.33 के औसत और 129.03 की स्ट्राइक रेट से 40 रन ही बना पाए हैं।

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा और कमेंटेटर का मानना है कि ऋषभ पंत टेस्ट के तो क्लास खिलाड़ी हैं, लेकिन टी20 में उनका फॉर्म बड़ा सवाल है। आकाश चोपड़ा का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ऋषभ पंत के बल्ले से कुछ और रनों की उम्मीद करेगी।

अपने YouTube (यूट्यूब) चैनल पर शेयर किए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने शुक्रवार के खेल में भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप को लेकर अपनी उम्मीदों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘ऋषभ पंत बड़ा सवाल हैं। उन्हें कुछ और रन बनाने होंगे। उन्होंने पहले मैच में थोड़ी महत्वपूर्ण पारी खेली। वह छोटी लेकिन तेज पारी थी। हालांकि, उसके बाद वह ऋषभ पंत जैसे नहीं दिखे। दिलचस्प यह है कि वह टेस्ट में क्लास के खिलाड़ी हैं, लेकिन टी20 में उनका ग्राफ ईसीजी (ECH) की तरह ऊपर-नीचे होता रहता है।’

आकाश चोपड़ा को लगता है कि चौथे टी20 मैच में भी इशान किशन सभी के केंद्र बिंदु होंगे। उन्होंने कहा, ‘इशान किशन फिर से फोकस में होंगे। उन्होंने अब तक सीरीज में लगातार बहुत अच्छा खेला है। चौथी पारी दिलचस्प हो सकती है, क्योंकि लगातार 4 अच्छी पारियां हमेशा नहीं आती हैं।’

आकाश चोपड़ा को यह भी लगता है कि टीम इंडिया चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आवेश खान की जगह अर्शदीप सिंह या उमरान मलिक को लेने पर विचार कर सकती है। आवेश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 3 टी20 मैच में एक भी विकेट नहीं लिया है। हालांकि, वह पहले मैच में रॉसी वैन डेर डूसेन को आउट कर सकते थे, यदि श्रेयस अय्यर ने डीप में आसान सा कैच नहीं छोड़ा होता।

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘क्या भारतीय गेंदबाजी में कोई बदलाव हो सकता है? आवेश खान! उन्हें अब तक एक भी विकेट नहीं मिला है। आप शायद वहां बदलाव कर सकते हैं, लेकिन अगर आप बदलाव करना चाहते हैं तब। एक बार फिर यह एक व्यक्तिपरक फैसला होने वाला है, इस बारे में कि आप क्या करना चाहते हैं।’

आकाश चोपड़ा को लगता है कि राजकोट की पिच ऋतुराज गायकवाड़ को पसंद आएगी। उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा, ‘ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में खूबसूरती से खेला। मुझे लगा कि उन्होंने निश्चित रूप से खलबली मचाई। एनरिक नॉर्टजे के ओवर में 5 चौके लगे। हालांकि, एक गेंद उनके सिर पर भी लगी, लेकिन वह अच्छा खेले। वह घबराए नहीं। पिकअप शॉट बहुत सुंदर थे। पश्चिम इलाके की पिचें उन्हें सूट करती हैं।’