साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 में शुक्रवार (19 दिसंबर) को हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी20 में सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया, जो युवराज सिंह से 4 गेंद ज्यादा है। युवराज ने 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में 50 रन बनाए थे।

अहमदाबाद में नंबर 5 पर बैटिंग करने आए पांड्या ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। उन्होंने जॉर्ज लिंडे की खूब धुनाई की और 14वें ओवर में उनके खिलाफ 2 छक्के और 2 चौके लगाकर सिर्फ 7 गेंदों में 31 रन बना लिए। उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ी। कॉर्बिन बॉश द्वारा फेंके गए 17वें ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाकर अपना मुकाम हासिल किया।

टी20 में भारतीयों द्वारा सबसे तेज 50 रन

12 – युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड, डरबन, 2007 विश्व कप।
16- हार्दिक पंड्या बनाम दक्षिण अफ्रीका, अहमदाबाद, 2025।
17- अभिषेक शर्मा बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े, 2025।
18- केएल राहुल बनाम एससीओ, दुबई, 2021।
18- सूर्यकुमार यादव बनाम दक्षिण अफ्रीका, गुवाहाटी, 2022।

कोहली को नहीं पछाड़ पाए अभिषेक, संजू ने खेली आतिशी पारी, गिल की टेंशन बढ़ी

हार्दिक पंड्या के लिए शानदार सीरीज

यह बड़ौदा के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली सीरीज रही है। वह जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के बाद 100 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। पांड्या ने रविवार को धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट लेकर अपना 100वां विकेट लिया। वह यह उपलब्धि पहले ही हासिल कर लेते, लेकिन बड़ौदा के इस खिलाड़ी को मुल्लांपुर में दूसरे टी20 मैच में कोई विकेट नहीं मिला।