IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजी काफी अच्छी रही थी और टीम ने 200 का स्कोर पार किया था, लेकिन दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजी फुस्स हो गई और पूरी टीम 124 रन पर सिमट गई। दूसरे मैच में कई भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा, जिसमें ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी मौजूद थे। अभिषेक शर्मा पहले मैच में भी नहीं चल पाए थे और उनका खराब प्रदर्शन पिछले 7 मैचों से लगातार जारी है। अब सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से अभिषेक को बाहर कर सकती है या उन पर भरोसा दिखाएगी।

अभिषेक की नहीं होगी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी

अभिषेक के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद कईयों को ऐसा लग रहा होगा कि प्लेइंग इलेवन से उनकी छुट्टी हो सकती है, लेकिन ऐसा शायद नहीं होगा। जो भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने गई है उसमें अगर देखें तो ओपनर के रूप में टीम के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं। ऐसे में ये टीम इंडिया की मजबूरी भी हो सकती है कि उन्हें अभिषेक शर्मा के साथ ही आगे बढ़ना पड़े। हालांकि अगर टीम मैनेजमेंट अभिषेक को बाहर करती है तो फिर टीम के लिए संजू सैमसन के साथ कौन ओपन करेगा ये बड़ा सवाल होगा और अभिषेक को टीम से बाहर करने पर टीम का बैलेंस भी काफी हद तक बिगड़ सकता है।

तीसरे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम

जहां तक तीसरे टी20 मैच का सवाल है तो ये मुकाबला इस सीरीज में जीत दर्ज करने के लिहाज से भारत के लिए काफी अहम है। अगला मैच जोहानसर्ग में खेला जाना है, लेकिन इस मैच में भी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदवाल हो इसकी कोई संभावना नहीं दिखती है। भारतीय टीम जिस प्लेइंग इलेवन के साथ पिछले दो मैचों में उतरी है वो टीम शानदार है। ये अलग बात है कि दूसरे मैच में बल्लेबाज नहीं चले, लेकिन टीम में क्षमता है और शायद इसकी वजह से ही भारतीय टीम सेम प्लेइंग इलेवन के साथ तीसरे मैच में भी मैदान पर उतर सकती है।

तीसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान।