भारतीय टीम गुरुवार को जोहांसबर्ग में तीन मैचों की सीरीज के अंतिम टी20 में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। पहले टी20 मैच में बारिश ने खलल डाला। इस मैच में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका था। फिर दूसरे टी20 में भी बारिश ने खलल डाला। पोर्ट एलिजाबेथ में टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ओवर्स की कटौती हुई। साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 का टारगेट मिला। टीम ने 7 गेंद रहते उसे हासिल कर लिया।

IND vs SA 3rd T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here:

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 के दौरान जोहांसबर्ग में मौसम बेहतर रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है। दिन के दौरान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। मैच शुरू होने पर इसके 26 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। दूसरी पारी के दौरान तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

पढ़ें भारत-साउथ अफ्रीका तीसरे टी20 की प्लेइंग 11 और ड्रीम 11 से जुड़ी रिपोर्ट

वांडरर्स स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड अच्छा

वांडरर्स स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड अच्छा है। यहा दक्षिण अफ्रीका में एकमात्र नियमित रूप से उपयोग किया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय मैदान है, जहां भारत ने मैच ज्यादा जीते हैं। जोहांसबर्ग में टीम 5 मैच जीती है और 5 हारी है। दक्षिण अफ्रीका का भी वांडरर्स में अच्छा रिकॉर्ड है। टीम सभी प्रारूपों को मिलाकर 65.98 प्रतिशत मैचों में विजयी रही है। इससे बेहतर रिकॉर्ड उसका सेंचुरियन में है। दोनों स्टेडियम में जीत का अंतर 0.29 प्रतिशत है।

पढ़ें भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग और मौसम रिपोर्ट समेत अन्य डिटेल्स

वांडरर्स में खूब बनेंगे रन

वांडरर्स में खूब रन बनेंगे। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतरीन होगी। मैदान छोटा है। आउटफील्ड काफी तेज है। यह 10 में से 7 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर 158 है। दूरी पारी का 143। यहां का सर्वोच्च स्कोर 236 है। वेस्टइंडीज ने 2014-15 में 231 का टारगेट चेज करते हुए बनाया था।

टीम इंडिया ने जोहांसबर्ग में ही किया था टी20 डेब्यू

टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच 2006 में जोहांसबर्ग में ही खेला था। मेन इन ब्लू ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था। वीरेंद्र सहवाग टीम के कप्तान थे। दिनेश कार्तिक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। टीम इंडिया के वर्तमान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उस टीम का हिस्सा थे।