Sanju Samson first ODI century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेल डाली। इस मैच में मुश्किल और स्लो पिच पर संजू सैमसन ने बेहद धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए शतक लगा डाला।
वनडे क्रिकेट करियर में यह उनका पहला शतक रहा जो उन्होंने 15 मैचों के बाद यानी 16वें मैच में ठोका। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी यह उनका पहला वनडे शतक रहा साथ ही साथ साउथ अफ्रीका की धरती पर भी उन्होंने पहली बार यह कमाल किया।
संजू सैमसन ने लगाया वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपना पहला शतक लगाया। इस मैच में उन्होंने पहले अपना अर्धशतक 66 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान 4 चौके जड़े। इसके बाद उन्होंने अपना शतक 110 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 6 चौके निकले । वनडे प्रारूप में यह उनका बेस्ट स्कोर रहा साथ ही साथ यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वनडे में उनका बेस्ट स्कोर साबित हुआ। इस मैच में संजू सैमसन ने 114 गेंदों पर 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 108 रन की पारी खेली और आउट हुए।
डेब्यू के 2 साल 4 महीने बाद संजू ने लगाया शतक
संजू सैमसन ने वनडे प्रारूप में अपना डेब्यू 23 जुुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में किया था। उस मैच में संजू सैमसन ने 46 रन की पारी खेली थी। उसके बाद से अब जाकर यानी 2 साल 4 महीनों के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की। संजू सैमसन ने इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच खेले थे और इसमें उन्होंने नाबाद 86 रन की सबसे बड़ी पारी लखनऊ में खेली थी, लेकिन इस मैच में उन्होंने इस टीम के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने में भी सफलता हासिल की।
तिलक वर्मा के साथ की शतकीय साझेदारी
इस मैच में भारत के दो विकेट 49 रन के स्कोर पर गिर गए थे इसके बाद संजू सैमसन ने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट लिए 52 रन की साझेदारी की तो वहीं तिलक वर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 116 रन की शतकीय साझेदारी कर डाली। तिलक वर्मा ने भी अच्छी पारी खेली और वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक लगाया। तिलक वर्मा ने इस मैच में 77 गेंदों पर एक छक्का और 5 चौकों की मदद से 52 रन बनाए।