IND vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारत की तरफ से रजत पाटीदार ने डेब्यू किया। यह इस वनडे सीरीज का आखिरी वनडे मैच है और इससे पहले के दो मैचों में दो खिलाड़ियों ने भारत के लिए डेब्यू किया था।

पहले वनडे में साई सुदर्शन ने जबकि दूसरे वनडे में रिंकू सिंह ने भारत के लिए वनडे में पदार्पण किया था तो वहीं रजत पाटीदार ने तीसरे वनडे मैच में डेब्यू किया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए।

रजत ने किया डेब्यू, ऋतुराज और कुलदीप यादव हुए ड्रॉप

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रजत पाटीदार ने डेब्यू किया और उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। केएल राहुल के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़ की ऊंगली में चोट लगी हुई है जिसकी वजह से उन्हें इस मैच से ड्रॉप किया गया।

तीसरे मैच के लिए कुलदीप यादव को आराम दिया गया और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को लाया गया जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेलेंगे। कुलदीप यादव पहले दो मैचों में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। इस मैच में रजत पाटीदार को ओपनिंग करने का भी मौका दिया गया और उन्होंने साई सुदर्शन के साथ पारी की शुरुआत की।

भारत की प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।