टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दिल्ली में तीसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका की टीम 100 के अंदर पवेलियन लौट गई। यह टीम का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है। चाइना मैन बॉलर कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, लेकिन उन्हें हैट्रिक न ले पाने का मलाल रह गया। वह 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और उन्होंने एडिले फेलुकवायो, मार्को येनसेन, ब्योर्न फोर्टुइन और एनरिक नॉर्खिया को पवेलियन भेजा। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद ने 2-2 विकेट लिए।

लंबे समय के बाद चार विकेट लिए

कुलदीप ने 26वें ओवर तीसरी गेंद पर फोर्टुइन और चौथी गेंद पर नॉर्खिया को पवेलियन भेजा, लेकिन लुंगी एनगिडी को अगली गेंद पर आउट नहीं कर पाए और हैट्रिक से चूक गए। बाएं हाथ के इस स्पिनर को हैट्रिक न ले पाने का मलाल है। प्रोटियाज टीम की पारी समाप्त होने के बाद उन्होंने कहा, ” चार विकेट लेने की खुशी महसूस हो रही है। लंबे समय के बाद चार विकेट लिए हैं। मैं आईपीएल से पहले कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा था और तब से मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं हैट्रिक चूक गया, शायद तेज गेंद कर सकता था। एंगल बदलना चाहिए था।”

स्पिन से समझौता नहीं

कुलदीप ने यह भी कहा, “मुझे लगता है कि वॉशिंगटन ने अच्छी गेंदबाजी की। विकेट ग्रिप कर रहा था। मैंने सीम-अप डिलीवरी करने की कोशिश की। गति के साथ मिश्रण करने की कोशिश की। बल्लेबाजों को विकेट देने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। मैं अपनी लय पर काम कर रहा था। चोटिल होने से पहले थोड़ा धीमी गेंदबाजी करता था। मैं स्पिन से समझौता नहीं कर रहा हूं, बस अपनी लय पर काम करने की कोशिश कर रहा हूं। “

अफ्रीकी टीम पहली बार भारत के खिलाफ 100 रन के अंदर आउट हुई

वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार भारत के खिलाफ 100 रन के अंदर आउट हुई। इससे पहले टीम तीन बार 100 रन के अंदर आउट हुई थी। साल 1993 में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 69 पर ऑल आउट कर दिया था। इसके बाद साल 2008 में इंग्लैंड 83 रन पर समेट दिया था। साल 2022 में इंग्लैंड ने 83 रन पर ढेर कर दिया। भारत के खिलाफ यह टीम का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 1999 में नैरोबी में टीम 117 पर ऑल आउट हो गई थी।