भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों की नजरें होंगी सीरीज कब्जाने पर। सीरीज अभी बराबरी पर खड़ी है। रांची वनडे में टीम इंडिया ने 17 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं रायपुर में अफ्रीका ने 359 रन का लक्ष्य चेज करते हुए इतिहास रचा था।

अब विशाखापत्तनम में सीरीज का विनर मिल जाएगा। इस सीरीज में अभी तक विराट कोहली पिछले दो मैचों में लगातार शतक लगा चुके हैं। उनके निशाने पर तीसरे वनडे में कई बड़े रिकॉर्ड होंगे। वहीं रोहित शर्मा भी एक खास मुकाम हासिल करने के करीब हैं। ऐसे ही कई बड़े रिकॉर्ड विशाखापत्तनम में बन सकते हैं।

रोहित-ऋतुराज ओपनर, तिलक वर्मा की एंट्री; साउथ अफ्रीका करेगी 2 बदलाव? तीसरे वनडे के लिए संभावित प्लेइंग 11

भारत-साउथ अफ्रीका तीसरे वनडे में बन सकते हैं ये 7 बड़े रिकॉर्ड:-

  • रोहित शर्मा 20 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने से 27 रन दूर हैं। अभी उनके नाम 19973 रन दर्ज हैं। अगर वह विशाखापत्तनम में 27 रन बना लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ के बाद चौथे 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय बनेंगे।
  • साउथ अफ्रीका ने 2015 से भारत में वनडे सीरीज नहीं जीती है। टेस्ट में दो दशक से ज्यादा समय का इंतजार खत्म करते हुए कप्तान टेम्बा बावुमा ने सीरीज जीती थी। अब वनडे में भी वह यह कमाल कर सकते हैं। अभी तक भारत में साउथ अफ्रीका ने सात में से सिर्फ एक सीरीज जीती है और पांच भारतीय टीम ने जीती हैं।
  • विराट कोहली पिछले दो मैचों में लगातार शतक लगा चुके हैं। वह अपने करियर में दूसरी बार लगातार तीसरा वनडे शतक लगाने के करीब हैं। अभी तक सिर्फ बाबर आजम ने ही दो बार वनडे में लगातार तीन शतक ठोके हैं। कुमार संगकारा इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार चार वनडे मैचों में शतक ठोके हैं।
  • विराट कोहली और रोहित शर्मा अगर विशाखापत्तनम में 100 रन की साझेदारी करते हैं तो वनडे में यह दोनों की 21वीं शतकीय साझेदारी होगी। अभी दोनों दूसरे स्थान पर कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान के साथ (20 शतकीय साझेदारी) मौजूद हैं। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली वनडे में 26 शतकीय साझेदारी के साथ टॉप पर हैं।
  • साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 2000 वनडे रन पूरे करने से 13 रन दूर हैं। वहीं मार्को यानसेन अपने 50 वनडे विकेट पूरे करने से एक विकेट दूर हैं।
  • विराट कोहली अगर 90 रन और बनाते हैं विशाखापत्तनम में तो उनके 28 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे हो जाएंगे। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। 8 रन बनाकर विराट अपने 14 हजार 500 वनडे रन भी पूरे कर सकते हैं।
  • विराट कोहली के नाम अभी तक 160 छक्के वनडे क्रिकेट में दर्ज हैं। उन्होंने इस सीरीज में दो पारियों में 9 छक्के लगाए हैं। अगर वह दो छक्के तीसरे वनडे में लगाते हैं तो रिकी पोंटिंग के 161 वनडे छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। इस लिस्ट में रोहित शर्मा टॉप पर हैं जिन्होंने रांची में शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था।