साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेले जा रहे भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पकड़ मजबूत कर ली है। सेनुरन मुथुसामी के 109 और मार्को यानसेन के 93 रनों की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका दूसरे दिन तीसरे सत्र में 489 रन का विशाल स्कोर बनाकर आउट हुई। भारतीय टीम मैच में काफी पीछे है। साउथ अफ्रीका की पहली पारी के बाद ड्रॉ या भारत की हार की संभावना प्रबल दिखाई दे रही है।

भारतीय टीम की बात करें तो उसका पहला लक्ष्य फॉलोऑन बचाना होगा। इसके लिए उसे साउथ अफ्रीका के स्कोर से 199 रन कम 290 रन बनाने होंगे। ऐसा न होने पर भारतीय टीम पर हार का खतरा बढ़ जाएगा। अगर भारतीय टीम 290 रन भी नहीं बना पाई तो वह पारी की भी हार झेल सकती है। हालांकि, गुवाहाटी की पिच काफी फ्लैट है ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के रन बनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

भारत को कम से कम 150 रनों की बढ़त हासिल करनी होगी

भारतीय टीम की कोशिश होनी चाहिए कि वह कम से कम 150 रनों की बढ़त हासिल करे। इसके लिए जरूरी है कि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल समेत टॉप ऑर्डर का कोई बल्लेबाज बड़ा शतक लगाए। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की बात करें तो सेनुरन मुथुसामी के 109 और मार्को यानसेन के 93 रनों की पारी के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 49, काइल वेरिन ने 45 और टेम्बा बावुमा ने 41 रन बनाए।

ऋषभ पंत तो कर रहे हैं कप्तानी पर गुवाहाटी टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी को बनाया गया है टीम का उप-कप्तान

कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए

इसके अलावा एडेन मार्कराम ने 38, रयान रिकल्टन ने 35, टोनी डी जोर्जी ने 28, वियान मुल्डर ने 13 और साइमन हार्मर ने 5 रन बनाए। केशव महाराज 12 रन बनाकर बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।