Ind vs SA 2nd test match: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में 46 रन बनाए और पाकिस्तान के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक और जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, लेकिन ओवरऑल अब वह दो पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज को पीछे छोड़ते हुए 19वें नंबर पर पहुंच गए।

कोहली ने मियांदाद और इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 46 रन बनाए और वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 19वें नंबर पर पहुंच गए। अपनी 46 रन की पारी के दम पर उन्होंने एक साथ इंजमाम और मियांदाद को पीछे छोड़ दिया और उनसे आगे निकल गए। विराट कोहली के नाम पर अब टेस्ट प्रारूप में 8836 रन हो गए हैं।

इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट मैचों में 49.60 की औसत से 8,830 रन बनाए थे साथ ही उन्होंने 46 अर्धशतक और 25 शतक लगाए थे। वहीं मियांदाद ने 124 टेस्ट मैचों में 52.57 के औसत से 8,832 रन बनाए, जिसमें 43 अर्द्धशतक और 23 शतक शामिल हैं। अब विराट कोहली 8836 रन के साथ इन दोनों से आगे निकल गए। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 15,921 रन बनाए थे जबकि दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग 13,378 रन के साथ मौजूद हैं तो वहीं तीसरे स्थान पर 13,289 रन के साथ जैक कैलिस मौजूद हैं।