साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार साई सुदर्शन को उनकी जगह प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। गिल के अनुपलब्ध होने पर ऋषभ पंत कप्तानी की जिम्मेदारी संभलाते दिखेंगे।

शुभमन गिल को कोलकाता में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते समय गर्दन में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और वह फिर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए। उन्होंने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में फील्डिंग नहीं किया और न ही जीत के लिए 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरने।

टीम के साथ गुवाहाटी गए हैं शुभमन गिल

दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को दूसरे दिन के खेल के बाद कोलकाता के एक अस्पताल ले जाया गया और अगले दिन छुट्टी दे दी गई। बीसीसीआई की एक प्रेस विज्ञप्ति में बुधवार (19 नवंबर) को कहा गया कि 26 वर्षीय यह खिलाड़ी टीम के साथ गुवाहाटी जाएगा और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उसकी निगरानी करेगी।

भारतीय टीम के लिए जीत जरूरी

साउथ अफ्रीका द्वारा सीरीज के पहले मैच में 30 रनों से जीत के बाद भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। भारतीय टीम ने मंगलवार को ईडन गार्डन में एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र आयोजित किया। इसमें सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, आकाशदीप, रविंद्र जडेजा और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ी मौजूद थे। गुवाहाटी टेस्ट के सभी पांच दिन सुबह 9 बजे शुरू होंगे, जिसमें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार लंच ब्रेक से पहले चाय का ब्रेक होगा। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें