India vs South Africa 2nd test match: साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की कप्तानी इस मैच में अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे डीन एल्गर कर रहे हैं, लेकिन उनका यह फैसला उनकी टीम के हक में बिल्कुल भी नहीं रहा।
भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में पहली पारी में मेजबान टीम पर कहर बरपा दिया और इस टीम ने अपने 7 विकेट सिर्फ 45 रन के स्कोर पर गंवा दिया। इन 7 विकेट में से 6 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने झटके और उनकी गेंदबाजी का जवाब दे पाने में प्रोटियाज बल्लेबाज पूरी तरह से असमर्थ दिखे। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ 55 रन पर ऑलआउट हो गई और यह टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में साउथ अफ्रीका का सबसे कम स्कोर भी रहा।
सिराज ने पहली बार लिया 5 विकेट हॉल
मो. सिराज का यह दूसरा साउथ अफ्रीका दौरा है और ऐसा पहली बार हुआ जब उन्होंने इस टीम के खिलाफ किसी मैच की एक पारी में फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया। सिराज ने पहले टेस्ट मैच में यानी सेंचुरियन में सिर्फ दो विकेट लिए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वह बेहद आक्रामक दिखे और 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट झटक लिए थे। इस दौरान सिराज ने 3 ओवर मेडन भी फेंके और इससे जाहिर होता है कि केपटाउन के विकेट पर उन्होंने किस तरह से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की हवा निकालकर रख दी। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का अब तक का सबसे बेस्ट स्पैल भी साबित हुआ।
सिराज ने पहली पारी में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से बिखेर दिया और पहला शिकार एडेन मार्करम को बनाते हुए उन्हें 2 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने कप्तान डीन एल्गर को 4 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया जबकि जॉर्जी को उन्होंने 2 रन पर कैच आउट करवा दिया। सिराज ने डेविड बेडिंघम को 12 रन पर जबकि काइल वेरिन को 15 रन पर आउट करके पवेलियन भेज दिया। सिराज ने छठा विकेट मार्को जानसेन के रूप में लिया और उन्हें जीरो के स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया।
