Ind vs SA 2nd test match: केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला और उन्होंने फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया।

इस मैच में बुमराह ने 13.5 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की धरती पर यह तीसरा मौका था जब बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में फाइफर लेने का कमाल किया और उन्होंने जवागल श्रीनाथ की बराबरी करते हुए मो. शमी, श्रीसंत और वेंकटेश प्रसाद का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 176 रन पर ऑल आउट हो गई।

बुमराह ने तोड़ा शमी, श्रीसंत और वेंकटेश प्रसाद का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया और साउथ अफ्रीका की धरती पर क्रिकेट से सबसे लंबे प्रारूप में ऐसा उन्होंने तीसरी बार किया। 5 विकेट लेते ही उन्होंने जवागल श्रीनाथ की बराबरी कर ली। श्रीनाथ ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में तीन बार 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया था।

बुमराह ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट में तीसरी बार 5 विकेट हॉल लेने का कमाल करते हुए एक साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत और वेंकटेश प्रसाद को पीछे छोड़ दिया। इन तीनों बल्लेबाजों ने प्रोटियाज के खिलाफ उनकी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में दो-दो बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया था। अब साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में बुमराह संयुक्त रूप से श्रीनाथ के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज (टेस्ट में)

3 -जसप्रीत बुमराह
3- जवागल श्रीनाथ
2- मोहम्मद शमी
2 – एस श्रीसंत
2 – वेंकटेश प्रसाद