मार्को यानसेन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दमपर साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में दबदबा बना लिया है। गुवाहाटी में खेले जा रहे टेस्ट मैच में तीन दिन का खेल हो गया है। साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 201 रन पर आउट करके 288 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरी पारी में 26 रन बनाकर बढ़त को 314 रन कर लिया।
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। इसमें मार्को यानसेन की 91 गेंदों पर 93 रन की पारी ने अहम भूमिका निभाई। इसके यानसेन ने गेंद से कहर बरपाते हुए 48 रन देकर 6 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही 6 फुट 4 इंच के इस खिलाड़ी ने 17 सालों का सूखा खत्म कर दिया।
निकी बोये- जेसन होल्डर के क्लब में शामिल
मार्को यानसेन 2000 के बाद भारत में किसी टेस्ट मैच में अर्धशतक जमाने और 5 विकेट लेने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने। उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी निकी बोये और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर के क्लब में जगह बनाई।
भारत में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन
भारत में टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज
मार्को यानसेन ने 6 विकेट लेकर डेल स्टेन, लांस क्लूजनर और काइल एबट के क्लब में जानकारी बना ली। वह भारत में टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के पांचवें खिलाड़ी बने। 10 साल बाद किसी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने भारत में टेस्ट में पांच विकेट लिए। इससे पहले काइल एबट ने 2015 में दिल्ली में 5 विकेट लिए थे।
