Ind vs SA 2nd test match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रोमांच से भरपूर रहा। यह मैच पूरे दो दिन भी नहीं चल पाया, लेकिन इस मैच का रिजल्ट निकला जो भारत के हक में रहा। दूसरे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया और टीम की जीत में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा। सिराज ने इस मैच में 7 विकेट लिए जिसमें पहली पारी में उन्होंने 6 सफलता हासिल की तो वहीं दूसरी पारी में उन्हें एक विकेट मिला। सिराज को उनके इस प्रदर्शन के लिए दूसरे मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

जसप्रीत बुमराह और डीन एल्गर बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह की गेंदबाजी भी जबरदस्त रही खास तौर से दूसरी पारी में उन्होंने घातक गेंदबाजी की और 6 प्रोटियाज बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया पहली पारी में बुमराह को दो सफलता मिली थी। दूसरे मैच में उन्होंने कुल 8 विकेट झटके तो वहीं पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने 4 विकेट हासिल किए थे। इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और कुल 12 विकेट झटके। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

साउथ अफ्रीका के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर का यह आखिरी टेस्ट सीरीज था और वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए। इस टेस्ट सीरीज में डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की। एल्गर ने दो मैचों की 3 पारियों में सबसे ज्यादा 201 रन बनाए और उनका औसत 67.00 का रहा। उन्होंने दो मैचों में 30 चौके लगाए और इस दौरान उन्होंने एक शतकीय पारी भी खेली और बेस्ट स्कोर 185 रन रहा। उन्होंने तीन पारियों में 185, 4, 12 रन की पारी खेली। डीन एल्गर को इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए बुमराह के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।