साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम की गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी हालत खराब है। पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच एक्स पर भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के इस्तीफे की पोस्ट वायरल है। हालांकि, यह पोस्ट फर्जी है। गंभीर के असली एक्स अकाउंट से नहीं की गई है।
India vs South Africa 2nd Test Day 5 LIVE Score: Watch Here
एक्स ने भी इस पोस्ट को फर्जी बताया है। हालांकि, यह अकाउंट हुबहू गौतम गंभीर के एक्स अकाउंट की तरह प्रतीत होता है। इस पर ब्लू टिक भी है। यूजर नेम देखने से पता चलता है कि अकाउंट फर्जी है। इसके अलावा गौतम की स्पेलिंग भी गलत है। गौतम गंभीर के असली अकाउंट से 21 नवंबर के बाद पोस्ट नहीं हुआ है। उनका असली अकाउंट https://x.com/GautamGambhir है।

क्या लिखा है पोस्ट में?
वायरल पोस्ट में लिखा गया है, “आज, मैं आधिकारिक रूप से एक कोच के पद से इस्तीफा दे रहा हूं और भविष्य में किसी भी तरह से क्रिकेट की दुनिया से हिस्सा नहीं बनूंगा । सच कहूं तो,लगातार आलोचना और ट्रोलिंग ने थका दिया है। मैंने इस खेल को अपना सब कुछ दिया, लेकिन इसके आस-पास का माहौल, खासकर ऑनलाइन साफ कर देता है कि मेरा समय खत्म हो गया है। मैं अपने रिकॉर्ड और सिर ऊंचा करके जा रहा हूं। इंडियन क्रिकेट को उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं। आपको लगातार सफलता मिले। यादों के लिए धन्यवाद।”
‘कुछ हालात ऐसे होते…’, भारत के शर्मनाक प्रदर्शन पर करुण नायर की पोस्ट वायरल
साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में
गुवाहाटी टेस्ट की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए। भारतीय टीम पहली पारी में 201 रन पर आउट हो गई। उसने 288 रनों की बढ़त हासिल की। हालांकि, साउथ अफ्रीका ने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया। इससे भारतीय टीम पारी की हार से बच गई। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 8 ओवर में 26 रन बना लिए। बढ़त 314 रनों की हो गई। रयान रिकेल्टन 13 और एडेन मार्कराम 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
