साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में गुरुवार (11 दिसंबर) को भारतीय टीम को 51 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और क्विंटन डिकॉक की बेहतरीन पारी के दमपर साउथ अफ्रीका ने 213 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने काफी खराब गेंदबाजी की। दोनों काफी महंगे साबित हुए। इसके बाद तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज लड़ने का जज्बा नहीं दिखा पाया। कोच गौतम गंभीर का अक्षर पटेल के नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने भेजने की रणनीति भी फ्लॉप रही।
आइए जानते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार के 5 प्रमुख कारण
अर्शदीप-बुमराह की कुटाई: अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन दूसरे टी20 में काफी खराब रबा। अर्शदीप ने 4 ओवर में 54 रन और बुमराह ने 45 रन लुटाए। अर्शदीप ने एक ही ओवर में 7 वाइड समेत 13 गेंद किए। दोनों की खराब गेंदबाजी के कारण साउथ अफ्रीका ने आखिरी 3 ओवर में 49 रन बने।
गिल-सूर्या का फ्लॉप शो: उप-कप्तान शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म चिंता विषय बना हुआ है। दोनों बल्लेबाज लगातार फेल हो रहे हैं। गिल 0 और सूर्यकुमार 5 रन बनाकर आउट हुए। 214 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जल्दी-जल्दी विकेट गिरने पर भारतीय टीम बैकफुट पर चली गई।
गंभीर की रणनीति: शुभमन पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर अक्षर पटेल आए। तिलक और सूर्या जैसे बल्लेबाजों के रहते हुए अक्षर को बल्लेबाजी के लिए भेजना हैरानी भरा फैसला था। गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद ऐसे फैसले पहले भी देखने को मिले हैं।
अक्षर पटेल-हार्दिक पंड्या की धीमी बल्लेबाजी: अक्षर पटेल ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। वह जूझते दिखे और 21 गेंदों पर 1 चौके औक1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए। इसके अलावा पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक पंड्या भी जूझते दिखे। उन्होंने 23 गेंदों पर 20 रन बनाए।
क्विंटन डिकॉक की बल्लेबाजी: पिछले दो मैचों मे खाता नहीं खोल पाए क्विंटन डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 213 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
