भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन में बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका और इसे रद्द कर दिया गया। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच मंगलवार को सेंट जॉर्ज पार्क में भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।
अब इस मुकाबले में जीत दर्ज करके टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी। हालांकि इस मैच में भी बारिश की संभावना बताई जा रही है, लेकिन क्रिकेट फैंस यही उम्मीद करेंगे कि इस मैच को खेला जाए साथ ही साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिहाज से भी यह मैच भारत के लिए काफी अहम होगा। दीपक चाहर अब तक भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं ऐसे में वह इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
ओपनिंग पर फंस सकता है पेंच
इस वक्त टीम इंडिया में तीन बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज मौजूद हैं जिसमें शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ मौजूद हैं। शुभमन गिल टी20 टीम के नियमित ओपनर बन चुके हैं और पिछले कुछ मैचों में उनकी और यशस्वी सी जोड़ी सफल रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने भी इस स्लॉट के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। टीम मैनेजमेंट के लिए यह एक बड़ा सिरदर्द होगा कि इनमें से किन दो खिलाड़ियों को मौका दिया जाए।
भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 मैच से पहले जानें सेंट जॉर्ज पार्क की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
इशान किशन या जितेश शर्मा
दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में इशान किशन या फिर जितेश शर्मा में से किसे मौका मिलेगा यह भी एक अहम सवाल है। वैसे इशान किशन जिस स्लॉप पर बल्लेबाजी करते हैं वह पूरी तरह से फुल है और निचले क्रम पर वह ज्यादा सफल नहीं हो पाते हैं। वहीं जितेश शर्मा निचले क्रम पर हर तरह से शॉट्स खेलने में माहिर हैं और स्पिनर को भी बेहतरीन तरीके से खेलते हैं। वह बेहद तेज गति से रन बना सकते हैं, जबकि इशान किशन स्पिनर की गेंद पर थोड़े संघर्ष करते हुए नजर आते हैं।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 मैच लाइव क्रिकेट स्कोर स्ट्रीमिंग यहां देखें
कुलदीप यादव या रवि बिश्नोई
हाल ही में भारत के लिए कुलदीप यादव का प्रदर्शन गजब का रहा है और वनडे वर्ल्ड कप में भी वह काफी प्रभावी रहे थे। यही नहीं इस साल वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए थे। ऐसी स्थिति में यह देखना बड़ा दिलचस्प होने वाला है कि इन दोनों में से किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वहीं टीम में दूसरे स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा होंगे जो टीम के उप-कप्तान हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारत के क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खेलते हुए नजर आएंगे।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी कमजोर
टी20 सीरीज से पहले इस टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए थे तो वहीं कगिसो रबाडा को आराम दिया गया था। इन दोनों के नहीं होने से प्रोटियाज टीम की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आती है तो वहीं इस टीम में क्विंटन डिकॉक और वेन डर डुसेन भी नहीं होंगे। ऐसी स्थिति में बल्लेबाजी की पूरी जिम्मेदारी रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर जैसे बल्लेबाजों पर होगी।
दूसरे मैच के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।
दूसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/इशान किशन, रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव, मो. सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।