भारतीय कप्तान शुभमन गिल का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आगे खेल पाने पर संशय के बादल हैं। वह दूसरे दिन शनिवार (15 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन में साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में गर्दन में ऐंठन आने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके कुछ समय बाद उन्हें स्ट्रेचर पर एबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया।

गिल ने सिर्फ तीन गेंदें खेलीं, जिसके बाद चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उन्होंने चार रन बनाए। उन्होंने हार्मर को बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से चौका मारा, लेकिन इस दौरान उनकी गर्दन में ऐंठन हो गई। फिजियो तुरंत ही मैदान पर पहुंचे। इस स्टार बल्लेबाज को रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। यह घटना ड्रिंक्स ब्रेक के बाद 35वें ओवर में घटी।

शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट से होंगे बाहर? BCCI ने भारतीय कप्तान पर दिया अपडेट

गर्दन में कॉलर बांधकर ले जाते हुए देखे गए

स्थिति और चिंताजनक हो गई जब उन्हें गर्दन में सर्वाइकल कॉलर बांधकर ले जाते हुए देखा गया, जिससे चोट की गंभीरता के बारे में और अधिक चिंता पैदा हो गई। भारत के सहायक कोच मोर्नी मोर्कल ने कहा ,‘‘हमें पता करना होगा कि उनकी गर्दन में ऐंठन कैसे आई। शायद रात को ठीक से सो नहीं पाया। इसका वर्कलोड से कोई लेना देना नहीं है।’’

लगातार हर प्रारूप में खेल रहे हैं गिल

गिल इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में कप्तानी के बाद से लगातार हर प्रारूप में खेल रहे हैं। वह शनिवार (8 नवंबर) को आस्ट्रेलिया में सफेद गेंद की श्रृंखला खत्म होते ही टेस्ट टीम से जुड़ गए और मंगलवार (11 नवंबर) को पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया।

गिल की चोट की टाइमिंग खराब

मोर्कल ने टाइमिंग को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा ,‘‘गिल काफी फिट हैं और अपना बहुत ध्यान रखते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुबह उसकी गर्दन में ऐंठन आ गई। हमें उस समय उनसे एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। टाइमिंग खराब रही ।’’ इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, ‘‘शुभमन गिल की गर्दन में ऐंठन है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। आज उनकी प्रोग्रेस को देखकर उनके आगे खेलने के बारे में फैसला किया जाएगा।’’

पीटीआई इनपुट से खबर