India vs South Africa Test Series: रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी आक्रामक बल्लेबाजी की थी और इस टूर्नामेंट के बाद अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं। इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को एक बड़ी सलाह दी। गावस्कर के मुताबिक रोहित शर्मा को इस टेस्ट सीरीज के लिए जल्दी से अपने आक्रामक अप्रोच में बदलाव करने की जरूरत है। साउथ अफ्रीकी कंडीशन को देखते हुए गावस्कर ने रोहित शर्मा को यह सलाह दी।
रोहित को बदलनी होगी मानसिकता
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण चुनौती अपनी मानसिक स्थिति को टेस्ट मैच की स्थिति में लाना होगा। हमने वर्ल्ड कप में देखा कि उन्होंने आक्रामक रवैया अपनाया था और पहले 10 ओवर में जितना संभव हो सकता था उन्होंने रन बनाने की कोशिश की थी। वर्ल्ड कप के लिहाज से उनका रवैया बिल्कुल सही था, लेकिन अब बारी टेस्ट क्रिकेट की है जहां उन्हें अपना दृष्टिकोण बदलने की जरूरत होगी क्योंकि उन्हें पूरे दिन बल्लेबाजी करनी है और उन्हें इसी दिशा में सोचना होगा।
गावस्कर ने कहा कि अगर वह पूरे दिन बल्लेबाजी करते हैं तो स्पष्ट तौर पर उनके पास जिस तरह के शॉट्स हैं वह 150 के आसपास स्कोर कर सकते हैं और भारत का स्कोर 300 से लेकर 350 तक जा सकता है। यहां पर टेस्ट सीरीज में रन बनाने के लिए उन्हें बस अपनी मानसिकता में बदलाव करने की जरूरत है। एक बल्लेबाज के रूप में जब आप कप्तान होते हैं तो आप रन बनाना चाहते हैं और इससे टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है। वैसे यह रोहित शर्मा के लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली है।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका में रोहित शर्मा ने अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनका औसत 15 से थोड़ा ज्यादा है और उन्होंने इन मैचों में सिर्फ 123 रन ही बनाए हैं। हालांकि 2019 में उन्होंने बतौर टेस्ट ओपनर शुरुआत की थी और फिर खूब रन बनाए और इसके बाद यह साउथ अफ्रीका का उनका पहला टेस्ट दौरा होगा।