India vs South Africa 1st test match: भारत को उम्मीद के मुताबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी साथ ही साथ गेंदबाजी भी बहुत ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आई। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को मिली इस हार का कारण बताया। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि इस मैच को जीतने के लिए हम इस मैच में पर्याप्त नजर नहीं आए।
बल्ले से नहीं कर पाए अच्छा प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने कहा कि पहली पारी में केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी करके हमें वह स्कोर दिलाया जहां से हम मैच में बने रह सकते थे, लेकिन फिर भी हम गेंद से परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके और फिर खेल के तीसरे दिन हम बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। अगर हमें टेस्ट मैच जीतना है तो हमें सामूहिक रूप से एक साथ आगे आना होगा और हम ऐसा नहीं कर पाए। हम यहां पहले भी आ चुके हैं और हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है और हर किसी की अपनी योजना है।
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हमारे बल्लेबाजों को यहां खूब चुनौती मिली और हम यहां कि परिस्थितियों में पूरी तरह से नहीं ढ़ल पाए। यहां का मैदान स्कोरिंग वाला था और हमने उन्हें रन बनाते देखा है, लेकिन हमें विपक्षी टीम और उनकी ताकत को समझने की जरूरत है। हमने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, इसलिए हम यहां पर खड़े हैं। तीन दिनों के अंदर खेल खत्म होना सही नहीं है, लेकिन केएल राहुल ने दिखाया कि हमें इस तरह की पिच पर क्या करने की जरूरत है। हमारे कई गेंदबाज जो पहले यहां नहीं आए हैं मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता। हमारे लिए फिर से संगठित होना महत्वपूर्ण है, हम खिलाड़ी के रूप में ऐसे समय से गुजरते हैं और हमें अब अगले टेस्ट के लिए तैयार रहने की जरूरत है।
