India vs South Africa 1st test match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीत फ्रीडम सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम से जुड़ी कई बातों पर चर्चा की। रोहित शर्मा ने कहा कि हमने साउथ अफ्रीका में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और अगर हम यहां ऐसा करते हैं तो यह बड़ी बात होगी। मैं नहीं जानता हूं कि यह विश्व कप की हार का दर्द दूर कर पाएगा लेकिन अगर हम इसे हासिल करने में सफल रहे तो यह अच्छी बात होगी। इतनी मेहनत की है तो कुछ जीतना बनता है।

जडेजा और अश्विन में कौन होगा प्लेइंग इलेवन में

भारतीय गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि हर गेंदबाज के लिए यहां बड़ी भूमिका होगी और जब भी हम यहां आए हैं तो तेज गेंदबाजों ने हमारे लिए काम किया है। वहीं उन्होंने कहा कि हमारे पास दो विश्व स्तरीय स्पिनर्स हैं और उन्हें मालूम है कि टीम में उनका क्या रोल है। उन्होंने कहा कि स्पिनर्स यहां पर रन को रोकने का काम करते हैं और जडेजा व अश्विन को बताने की जरूरत नहीं है कि प्लान क्या है क्योंकि उन्हें पता है कि क्या करना है। रोहित शर्मा की इस बात से ऐसा लग रहा है कि हो सकता है कि दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए।

साउथ अफ्रीका में बल्लेबाज करना कितना चुनौतीपूर्ण

रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि एक बैट्समैन के रूप में यहां पर बल्लेबाजी करना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। यह बल्लेबाजी करने के लिए सबसे कठिन जगह है और मैं इस चुनौती का इंतजार कर रहा हूं। एक बल्लेबाजी के रूप में मैं उनतरी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं जितना मैं कर सकता था और जो कुछ भी मेरे सामने है मैं उसका इंतजार करूंगा।

टेस्ट सीरीज जीतने का मौका

रोहित शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही अहम टेस्ट सीरीज है क्योंकि हमने यहां कभी भी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। यह हमारे लिए एक बड़ा मौका है क्योंकि हम पिछली दो सीरीज में इसके करीब आए थे। पिछले प्रदर्शन से हमें इस बार अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए बहुत उत्साह और प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने खेला था आप उम्मीद करते हैं कि हम आगे तक जाएंगे। हमने विश्व कप में अच्छा किया, लेकिन कुछ चीजें हैं तो फाइनल में अच्छी नहीं रही। इस तरह की हार से उबरन कठिन है, लेकिन हमें आगे बढ़ने और आगे देखने का रास्ता ढूंढना होगा।