India vs South Africa 1st test match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी की निगाहें युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल पर रहेंगी जो रेनबो नेशन में अपने पहले टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं। माना जा रहा है कि इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन उन्हें लेकर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बड़ी चेतावनी जारी की। गंभीर का मानना है कि साउथ अफ्रीका की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उन पर उम्मीदों का बोझ डालना सही नहीं होगा।

यशस्वी करेंगे चुनौतियों का सामना

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की विकेट में बहुत अंतर है। यशस्वी को साउथ अफ्रीका कि तेज और उछालभरी पिच पर काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी या नंद्रे बर्गर जैसे खिलाड़ियों का सामना करना यशस्वी जयसवाल के लिए चुनौतियों का एक अलग सेट पेश करेगा।

यशस्वी जयसवाल ने इससे पहले वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और दो टेस्ट मैचों की 3 पारियों में उन्होंने 88.67 की औसत के साथ 266 रन बनाए थे, लेकिन गंभीर का मानना है कि इस टेस्ट सीरीज में भी उनसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जयसवाल के पास फ्रंट फुट और बैक फुट दोनों जगह खेलने का कौशल है, लेकिन साउथ अफ्रीका की परिस्थितियां अलग होंगी और वहां उनकी कड़ी परीक्षा होगी।

गंभीर ने कहा कि अगर यशस्वी जयसवाल 25-30 रन का योगदान देते हैं और भारत को ठोस शुरुआत देते हैं तो यह इस युवा क्रिकेटर के लिए एक मूल्यवान अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका जैसी जगह में खेलने के बाद शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ियों की प्रतिभा और विकसित होगी और वह और बेहतर खिलाड़ी बनकर उभरेंगे।