टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम के लिए उप-कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी सिरदर्दी का कारण बनी हुई है। 26 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज को संजू सैमसन की जगह लगातार मौके मिल रहे हैं,लेकिन वह कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा पा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में पहले टी20 में मंगलवार (9 दिसंबर) को गिल सिर्फ 4 रन बनाकर तीसरी ही गेंद पर पवेलियन लौट गए।
भारत को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद पर 1 रन से खाता खोला। गिल ने दूसरी गेंद पर लुंगी एनगिडी को चौका जड़कर पारी की शुरुआत की, लेकिन अगली ही गेंद पर खराब शॉट खेलकर मिड ऑफ पर मार्को यानसेन को कैच दे बैठे। 2025 में गिल 13 पारी खेल चुके हैं, लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि गिल को सैमसन की जगह कबतक मौका मिलता रहेगा?
गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी संघर्ष किया
शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी संघर्ष करते देखा गया। हालांकि, तीन पारियों में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने कैनबरा में 20 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाए। मेलबर्न में 10 गेंद पर 5, होबार्ट में 12 गेंद पर 15, करारा में 39 गेंद पर 46 और ब्रिस्बेन में 16 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे थे। गिल से उम्मीद थी कि वह भारत में अच्छी बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में वह फेल रहे।
संजू प्लेइंग 11 से बाहर
शुभमन गिल ने 2025 में 13 मैचों की 13 पारियों में 26.30 के औसत और 143.71 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं। 47 उनका सर्वोच्च स्कोर हैं। 33 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। गिल को अगले कुछ मैचों में मौका मिलना तय है, लेकिन उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। रन नहीं बने तो भारतीय टीम मैनेजमेंट को मजबूरन सैमसन की ओर देखना पड़ेगा, जो गिल की वापसी के बाद पहले मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट हुए और अब प्लेइंग 11 से भी बाहर हैं। जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग 11 में जगह मिल रही है।
