India vs South Africa 1st T20I Playing 11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज मंगलवार 9 दिसंबर 2025 से हो रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की भारतीय टीम में वापसी हुई है। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्खिया का जलवा देखने को मिलेगा।
शुभमन गिल की बतौर उपकप्तान टीम में वापसी हुई है। वह अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की कमान इस सीरीज के लिए एडेन मार्कराम के पास है। इस टीम में डेविड मिलर और रीजा हेंड्रिक्स जैसे बेहतरीन स्पेशलिस्ट टी20 बल्लेबाज भी हैं।
हेड टू हेड में कैसा है रिकॉर्ड?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इससे पहले कुल 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 18 मैच जीते हैं और 12 मैच अफ्रीकी टीम ने जीते हैं। एक मैच दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा है। इस दौरे पर साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी लेकिन वनडे सीरीज में 1-2 से उसे हार झेलनी पड़ी थी।
पहले टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम, क्विंटन डिकॉक/डोनोवान फरेरा (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
साउथ अफ्रीका: ऐडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनाइल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोर्जी, डोनोवोन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ट्रिस्टन स्टब्स, एनरिक नॉर्खिया, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका।
