भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलने के लिए उतरेगी और भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह अपने विजयी क्रम को जारी रखे जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हासिल की थी और 4-1 से पांच मैचों की सीरीज में जीत दर्ज की थी।
साउथ अफ्रीका की कंडीशन में भारत को प्रोटियाज से कड़ी चुनौती मिलने की पूरी संभावना है और इस टीम को जीत के लिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा। वहीं साउथ अफ्रीका की बात करें तो शुक्रवार को टखने की चोट के कारण लुंगी एनगिडी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं जो टीम के लिए बड़ा झटका है तो वहीं टीम में कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया भी टीम में नहीं हैं। वहीं बल्लेबाजी लाइनअप में क्विंटन डिकॉक और वेन डर डुसेन भी नहीं हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ की हो सकती है छुट्टी
भारतीय टीम में शुभमन गिल की वापसी हो चुकी है और इस स्थिति में भारतीय टीम मैनेजमेंट किसे ओपनर के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल करती है यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। वैसे अभ्यास सत्र से जो संकेत मिले थे उसके मुताबिक गिल के साथ पारी की शुरुआत यशस्वी जयसवाल कर सकते हैं तो इस स्थिति में ऋतुराज गायकवाड़ को बेंच पर बैठना पड़ सकता है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वहीं इस मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में इशान किशन और जितेश शर्मा में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है।
पढ़ें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 की मौसम और पिच रिपोर्ट
इस सीरीज के जरिए रविंद्र जडेजा टी20 सीरीज में वापसी करेंगे जो टीम के उप-कप्तान हैं साथ ही उनका प्लेइंग इलेवन में रहना तय माना जा रहा है तो टीम में दूसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव हो सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह और मो. सिराज टीम का हिस्सा बन सकते हैं। इस मैच में भारत के लिए तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव तो वहीं पांचवें नंबर पर रिंकू सिंह बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ईशान किशन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।