ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया को रविवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में युवा खिलाड़ियों ने कंगारुओं के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर चुनौती आसान नहीं होगी।

IND vs SA 1st T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here

यह मैच रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा। डरबन में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। टॉस से पहले आसमान में बादल छाए होने के कारण पिच को कवर्स से ढक दिया गया था। हालांकि, मैच रद्द होने की संभावना नहीं है। पिच की बात करें तो मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें तो गेंदबाजों को बाउंस मिलेगा, लेकिन विकेट फ्लैट होगी। यानी यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। शुरुआत में तेज गेंदबाज नई गेंद से विकेट चटका सकते हैं। इस मैदान पर खेले गए 18 टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मौकों पर जीत दर्ज की है। डरबन की पिच हाल के समय में धीमी हुई है। इस साल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच यहां 3 टी20 हुए हैं। इन मैचों में पहली पारी 190 या उससे ज्यादा का स्कोर बना है।

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 की संभावित प्लेइंग 11 और ड्रीम 11 टीम से जुड़े डिटेल्स पढ़ें

अनुभवी ग्राउंड्समैन विल्सन नगोबेसे का आखिरी मैच

अनुभवी ग्राउंड्समैन विल्सन नगोबेसे किंग्समीड में 48 साल काम किया है। इनमें से आधा समय उन्होंने हेड क्यूरेटर के तौर पर काम किया है। 1999 के बाद से वह यहां के हेड क्यूरेटर रहे हैं। यह उनकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय पिच होगी। यानी वह भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मैच के बाद से पिच क्यूरेटर के तौर पर अपनी सेवाएं नहीं देंगे।

डरबन में कैसा रहेगा मौसम?

10 दिसंबर को डरबन में बादल छाए रहने की उम्मीद है। वेदर डॉट कॉम के पूर्वानुमान के अनुसार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच के दौरान बारिश के खलल डालने की पूरी संभावना है। तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि ह्यूमिडीटी 85-88 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है। मैच के दौरान हवा की गति लगभग 17-23 किमी/घंटा होगी।