India vs South Africa 1st ODI: तीन मैचों की वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर को होगी जबकि दूसरा मैच 19 दिसंबर तो वहीं तीसरा मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा।
भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज मे एक मैच जीता था और यह सीरीज एक-एक की बराबरी पर खत्म हुई थी। अब भारतीय टीम केएल राहुल की कप्तानी में मेजबान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए उतरेगी और टीम के कप्तान पर सीरीज में जीता का बड़ा दवाब होगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिस टीम का चयन किया गया है वह पूरी तरह से युवा दिख रही है और कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार साउथ अफ्रीकी धरती पर वनडे सीरीज खेलेंगे। इस सीरीज में भारत को कठिन चुनौती प्रोटियाज की तरफ से मिलेगी और जीत के लिए जो बात सबसे अहम है वह होगी प्लेइंग इलेवन का सावधानी पूर्वक चयन। इस सीरीज में भारत को शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी नहीं खेलेंगे।
संजू व ऋतुराज कर सकते हैं पारी की शुरुआत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के लिए अगर भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ के साथ संजू सैमसन कर सकते हैं। हालांकि साई सुदर्शन भी इसके दावेदार हैं, लेकिन संजू के पास अनुभव है जिसका उन्हें फायदा मिल सकता है। रोहित शर्मा, गिल, इशान किशन, यशस्वी जयसवाल की गैरमौजदगी में भारत के पास ओनपिंग के लिए यही विकल्प हैं।
रिंकू सिंह को मिल सकता है डेब्यू का मौका
इस वनडे सीरीज में कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं ऐसे में तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और रजत पाटीदार में से किसी एक को मौका मिल सकता है। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर तो पांचवें नंबर पर खुद कप्तान केएल राहुल उतर सकते हैं। रिंकू सिंह इस मैच के जरिए वनडे में डेब्यू कर सकते हैं और वह छठे नंबर पर यानी फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका
स्पिन ऑलराउंडर की बात करें तो वॉशिंगटन सुंदर के मुकाबले अक्षर पटेल का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। स्पिनर की बात करें तो कुलदीप यादव ने तीसरे टी20 में 5 विकेट लिए थे तो उनकी दावेदारी चहल के मुकाबले प्लेइंग इलेवन में ज्यादा मजबूत नजर आती है। तेज गेंदबाजों की जिम्मेदारी इस मैच के लिए मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान पर हो सकती है।
पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा/रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
