भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज रविवार 30 नवंबर से होगा। यह मुकाबला रांची में खेला जाएगा। नियमित कप्तान शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में केएल राहुल इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। सबसे बड़ा सवाल फैंस के मन में यह है कि राहुल पहले वनडे में किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अपने पत्ते खोले हैं और उन्होंने पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग 11 चुनी है।
पार्थिव पटेल ने अपनी प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को दूसरे ओपनर के रूप में चुना है। वहीं नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर की जगह उन्होंने तिलक वर्मा को जगह दी है। इसके अलावा उनकी टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है। जबकि ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर पर दांव लगाया है। हालांकि, सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी के बीच उन्होंने टाई भी रखा है।
इतना ही नहीं प्रमुख स्पिनर के तौर पर पार्थिव ने कुलदीप यादव को चुना है। कप्तान केएल राहुल ही उनके मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज होने चाहिए। साथ ही तीन स्पेशलिस्ट पेसर भी उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में चुने हैं। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज के मुताबिक प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को पेस बैट्री में शामिल किया जाना चाहिए।
पार्थिव पटेल द्वारा पहले वनडे के लिए चुनी गई संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर/नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।
