भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए पहले ही भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया था और केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई थी। अब पहले वनडे में कप्तान राहुल किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरने वाले हैं, इसको लेकर फैंस के मन में काफी उत्सुकता है।
इस पर जब एआई से हमने पूछा तो काफी अलग और रोचक प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन सामने आए हैं। मगर ग्रोक (Grok) और जेमिनी (Gemini) दोनों की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की वापसी तय बताई गई है। इसके अलावा एक प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा को जगह मिली है। वहीं एक में अर्शदीप के साथ प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है।
यशस्वी बाहर, ऋतुराज की एंट्री?
हमने सबसे पहले एक्स पर ग्रोक (Grok) से पूछा तो उसके मुताबिक यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग 11 में जगह ही नहीं मिली। जिस तरह का प्रदर्शन ऋतुराज ने हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ किया था और यशस्वी का हाल ही में साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में फ्लाप शो के कारण गायकवाड़ को ग्रोक ने अपनी प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर जगह दी है।
वहीं दूसरी ओर गूगल जेमिनी ने अपनी प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल को ही बतौर ओपनर जगह दी है। इसके अलावा दूसरे पेसर के तौर पर जेमिनी ने हर्षित राणा नहीं बल्कि प्रसिद्ध कृष्णा को चुना है। एक अंतर और है कि ग्रोक ने नंबर 4 के लिए राहुल का नाम बताया है। दूसरी तरफ जेमिनी ने नंबर चार के लिए तिलक वर्मा का नाम दिया है।
Grok द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान), तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
Google Gemini द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।
