Akash Deep replace Deepak Chahar: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर यानी रविवार से होगी, लेकिन इससे ठीक पहले टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने इस सीरीज में पारिवारिक कारणों से खेलने से मना कर दिया था।

दीपक चाहर के वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद अब उनकी जगह वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में आकाश दीप को शामिल किया गया। बिहार से ताल्लुक रखने वाले आकाश दीप पहली बार भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और वह बिहार के दूसरे तेज गेंदबाज हैं जिन्हें टीम इंडिया में चुना गया है। आकाश दीप से पहले बिहार के मुकेश कुमार टीम इंडिया के लिए लगातार खेल रहे हैं।

आकाश दीप का घरेलू स्तर पर है दमदार प्रदर्शन

आकाश दीप ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 में अपनी टीम बंगाल के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आकाश दीप वैसे तो बिहार के जिला रोहतास से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में वह बंगाल के लिए खेलते हैं। 27 साल के आकाश दीप दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और वह रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में वह अभी आरसीबी टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल 2023 में भी उन्हें खेलने का मौका मिला था। आकाश दीप निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ले चुके हैं 10 विकेट

घरेलू स्तर पर आकाश दीप के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 25 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 90 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया है जबिक 5 बार फोर विकेट हॉल लेने का कमाल किया है। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 60 रन देकर 6 विकेट रहा है जबकि एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 112 रन देकर 10 विकेट लिया है। उन्होंने एक बार 10 विकेट लेने का भी कमाल घरेलू स्तर पर किया है।

लिस्ट ए मैचों में भी रहा है दमदार प्रदर्शन

घरेलू स्तर पर लिस्ट ए मैचों की बात करें तो आकाश दीप ने 28 मैचों की 28 पारियों में 48 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 6 रन देकर 3 विकेट रहा है। इन मैचों में उनका इकॉनामी रेट 4.82 का रहा है। वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने 41 मैचों में 48 विकेट लिए हैं और इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देकर 4 विकेट रहा है। वहीं 25 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 375 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर इस दौरान नाबाद 53 रन रहा है।