India vs South Africa 1st ODI Match: भारत को दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में गुरुवार को 9 रनों से हराकर 1-0 से बढ़त बना ली। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बारिश से प्रभावित मैच में साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 249 रन बनाए। टीम इंडिया 250 रनों के टारगेट के जवाब में 40 ओवर में 8 विकेट पर 240 रन ही बना पाई।
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल और शिखर धवन 6 ओवर के अंदर पवेलियन लौट गए। गिल को कगिसो रबाडा और धवन को वेन पार्नेल ने पवेलियन भेजा। इसके बाद इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को संभाला, लेकिन रन बनाने के लिए जूझते दिखे। दोनों के बीच 69 गेंदों पर 40 रनों की साझेदारी हुई।
ऋतुराज को तबरेज शम्सी ने पवेलियन भेजा। इसके तुरंत बाद किशन को केशव महाराज ने आउट कर दिया। श्रेयस अय्यर ने दबाव के समय क्रीज पर आकर अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन के बीच शानदार साझेदारी हुई। शार्दुल ने 33 रन बनाकर आउट हुए। संजू 63 गेंदों पर 86 और रवि बिश्नोई 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को क्विंटन डीकॉक और जानेमन मलान ने अच्छी शुरुआत दिलाई। 10 ओवर तक टीम ने बगैर विकेट गंवाए 41 रन बनाए थे। शार्दुल ठाकुर ने 13 वें ओवर में जानेमन मलान को आउट करके पहला झटका दिया। इसके बाद उन्होंने कप्तान टेम्बा बावुमा को आउट किया। कुलदीप यादव ने एडेन मार्करम को पवेलियन भेजा।
क्विंटन डीकॉक को रवि बिश्नोई ने 48 रन पर पवेलियन भेज दिया। हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने नाबाद 139 रनों की साझेदारी की। मिलर ने नाबाद 75 और क्लासेन ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली। बता दें कि रवि बिश्नोई और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। यह मैच 40-40 ओवर का हुआ। बारिश के कारण मैच निर्धारित समय पर शुरू नहीं हुआ। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होना था। मैच 3.45 से शुरू हुआ।
South Africa in India, 3 ODI Series, 2022
India
240/8 (40.0)
South Africa
249/4 (40.0)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
South Africa beat India by 9 runs
India vs South Africa 1st ODI: 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज काफी अहम है।
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पहले ओवर की समाप्ती के बाद टीम ने बगैर किसी विकेट के 2 रन बना लिए हैं। जानेमन मलान 2 औक क्विंटन डीकॉक 0 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की।
जेनमैन मालन, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खान
भारत- साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे में एक गेंदबाज 8 ओवर से ज्यादा नहीं फेंक पाएगा। पहला पावरप्ले 8 ओवर, दूसरा पावरप्ले 24 और तीसरा 8 ओवर होगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बारिश के कारण मैच निर्धारित समय पर शुरू नहीं हुआ। मैच 40-40 ओवर का होगा। ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। पहला पावरप्ले 1-8 ओवर तक होगा। दूसरा 9-32 और तीसरा 33 -40 ओवर तक होगा।
क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। बारिश बंद हो गई है। कवर भी हटा दिए गए हैं। खिलाड़ी वार्म-अप कर रहे हैं। यह एक अच्छा संकेत है। क्रिकबज के अनुसार भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे टॉस हो सकता है और मैच 3.45 बजे शुरू हो सकता है।
लखनऊ से फिर एक बुरी खबर आई है। जैसे ही दोनों कप्तान टॉस की तैयारी कर रहे थे, फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसी कारण कवर्स फिर से मैदान पर पहुंच गए हैं। टॉस में और देरी हो सकती है।
फैंस के लिए खुशखबरी है। लखनऊ में बारिश थम गई है। कवर्स हटा दिए गए हैं। 2:45 बजे टॉस होगा और मैच 3:00 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें 45-45 ओवर फेंकेंगी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 पर शुरू होने वाला था, लेकिन लखनऊ से अभी तक कोई अच्छी खबर नहीं आई है। पिच अभी कवर से ढकी हुई है।
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक का वनडे में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है। उन्होंने 16 मैचों में 63.31 की औसत और 92.59 की स्ट्राइक रेट से 1013 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 135 है। वह 6 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जानकारी दी है कि लखनऊ में बारिश तेज हो गई है। इसके कारण टॉस में देरी हो गई है। पिच को ढक दिया गया है।
बीसीसीआई ने ट्वीट करके कहा, “बारिश के कारण देरी। शुरुआती निरीक्षण के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में वनडे मैच का समय आधे घंटे आगे बढ़ा दिया गया है।” मैच अब दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा जबकि टॉस एक बजे के बजाय एक बजकर 30 मिनट पर होगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। शहर में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। मैच में खलल पड़ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जानकारी दी है कि मैच निर्धारित समय से आधे घंटे की देरी से शुरू होगा।
India vs South Africa 1st ODI: रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में मुकेश कुमार और रजत पाटीदार जैसे नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। इस टीम में टी20 विश्व कप के कुछ रिजर्व खिलाड़ी को भी जगह मिली है। श्रेयस अय्यर इस सीरीज के लिए टीम के उपकप्तान है। उनके अलावा रिजर्व में शामिल दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी टीम में हैं। राहुल त्रिपाठी या पाटीदार को डेब्यू का मौका मिल सकता है। दक्षिण अफ्रीका के लिए सीरीज अगले साल विश्व कप में क्वालीफाई करने के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण है। टीम के बल्लेबाजी की बात करें तो क्विंटन डिकॉक, कप्तान तेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स और जानेमन मालन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी की बात करें तो लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, ड्वेन प्रीटोरियस, स्पिनर तबरेज शम्सी हैं।
