India vs South Africa 1st ODI Weather and Pitch Report: टी20 के बाद टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच गुरुवार को लखनऊ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले टी20 सीरीज में मेन इन ब्लू को 2-1 से जीत मिली थी। रोहित शर्मा समेत टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में शामिल खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में शिखर धवन कप्तान होंगे।
पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों में किसी भी टीम ने कभी एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। यहां साल 2019 में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीन एकदिवसीय मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 230 था। हालांकि, भारत ने इस मैदान पर दो टी20 खेले हैं और 195 और 199 का स्कोर किया है। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच मार्च 2020 में लखनऊ में टी20 मैच होना थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण मैच रद्द हो गया।
मौसम का हाल
अब दोनों टीमों के बीच गुरुवार को खेला जाने वाला वनडे मैच भी कहीं रद्द न हो जाए? इसका कारण है बारिश। दशहरे के दिन बुधवार को लखनऊ में रिकॉर्ड बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 61.4 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। बता दें कि शहर में इस सीजन एक दिन में इतनी बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के मुताबिक मैच वाले दिन यानी छह अक्टूबर को भी पूरे दिन बारिश की संभावना है।
इकाना स्टेडियम के प्रबंधन ने क्या कहा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार इकाना स्टेडियम के प्रबंधन ने कहा है कि मुकाबला शरू होने के बाद बारिश नहीं होती है तो कोई परेशानी नहीं होगी। स्टेडियम के मालिक उदय सिन्हा के अनुसार यहां की जल निकासी प्रणाली अत्याधुनिक है। ऐसे में बारिश का पानी महज 30 मिनट के अंदर निकाला जा सकता है और मैदान खेलने लायक बनाया जा सकता है।