आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इसकी मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान को दिया था। 2017 के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा और इस साल फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर इस प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा किया था।
वहीं 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी। हालांकि इस टूर्नामेंट में अभी काफी वक्त है, लेकिन इससे पहले बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर कुछ ऐसा कहा।
भारत सरकार लेगी फैसला
राजीव शुक्ला से पूछा गया कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देखिए अभी इस टूर्नामेंट के आयोजन में काफी समय है और इस मामले में जो भी हमें भारत सरकार कहेगी उस हिसाब से हम काम करेंगे।
भारत सरकार जब हमें परमिशन देती है तभी हम अपनी टीम भेजते हैं तो इस मामले में भी हम भारत सरकार के निर्णय के हिसाब से ही जाएंगे। यानी यहां साफ तौर पर राजीव शुक्ला का कहना है कि देश की सरकार जो फैसला करेगी उसके हिसाब से ही फैसला किया जाएगा और बोर्ड इस पर कोई फैसला नहीं लेगा।
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले एशिया कप का आयोजन किया गया था। एशिया कप 2023 की मेजबान का अधिकार भी पाकिस्तान को दिया गया था, लेकिन इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक आयोजित किया गया था जहां भारत ने अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। इस स्थिति में इस बात की संभावना कम ही लगती है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाएगी।
वैसे भारत के नहीं जाने के बाद किस तरह से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा ये देखने वाली बात होगी, लेकिन इतना तो तय है कि टीम इंडिया पाकिस्तान शायद ही जाए। वैसे पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत आई थी और ये टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। वहीं आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान 9 जून को न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।