भारत और पाकिस्तान मैच में भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है। मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्म्द शमी बीच मैच ही मैदान से बाहर चले गए। मोहम्मद शमी बीते पूरे साल चोट से परेशान रहे थे और रिहैब में थे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शमी के बाहर जाने से टीम इंडिया के साथ-साथ फैंस की भी टेंशन बढ़ गई है।

Match Ended

ICC Champions Trophy, 2025

Pakistan 
241 (49.4)

vs

India  
244/4 (42.3)

Match Ended ( Day – Match 5 )
India beat Pakistan by 6 wickets

मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में डाली 5 वाइड गेंद

शमी ने अपने पहले ओवर में छह रन दिए जिसमें 5 वाइड गेंद शामिल थी। यह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे बड़ा ओवर था। शमी ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2017 के फाइनल में 9 गेंदों का ओवर डाला था। शमी का ओवर टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा ओवर था।

इसके बाद वह तीसरा ओवर करने आए जिसमें उनके बल्ले से चार रन निकले। शमी जब अपना पांचवां ओवर करने आए तो वह थोड़ा संघर्ष करते नजर आए। पांचवीं गेंद से पहले उन्हें ऐढ़ी में कुछ परेशानी हो रही थी जिसके बाद फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। फिजियो ने शमी को चेक किया जिसके बाद शमी ने गेंदबाजी जारी रखी।

मैदान से गए बाहर

छठा ओवर हर्षित राणा कर रहे थे। ओवर की पहली गेंद ही हुई थी कि मोहम्मद शमी को मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर फील्डिंग करने मैदान पर आए। शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। वह 200 वनडे विकेट तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज भी बन गए थे।

पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि पाकिस्तान ने चोटिल सलामी बल्लेबाज फखर जमां के स्थान पर इमाम उल हक को अंतिम एकादश में शामिल किया है।